अब जिले में 281 परिषदीय स्कूलों की कक्षाएं होंगी स्मार्ट

अब जिले में 281 परिषदीय स्कूलों की कक्षाएं होंगी स्मार्ट

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प में जुटा हुआ है। अब जिले में 281 स्कूलों की कक्षाएं स्मार्ट दिखेंगी। चयनित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की कक्षाओं को स्मार्ट क्लास बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके बनकर तैयार होने के बाद यहां डिजिटल कक्षाएं चलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20221013 055725

जिले में 281 स्कूलों में सबसे अधिक 36 स्कूल यमुनापार में कोरांव ब्लॉक के है, जो कि पिछड़ा इलाका है। इसके अलावा शंकरगढ़ में 6, कौंधियारा में 9, जसरा में 13 प्रतापपुर के 16, मेजा के 7, फूलपुर के 12, सोरांव के 11, बहादुरपुर में 10, मऊआइमा में 9, सैदाबाद में 8, कौड़िहार में 21, धनुपूर 04, मांडा में 14, होलागढ़ में 12, करछना में 21 बहरिया में 16, हंडिया में 10, उरुवा में 19 और नगर क्षेत्र में तीन स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं तैयारी होंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि हर कक्षा को स्मार्ट बनाने के लिए 2.40 लाख रुपये का बजट मिला है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join