नोट्स देने के बहाने शिक्षक ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज, मुकदमा दर्ज, पढ़िए पूरा मामला
सीतापुर)। इलाके के एक इंटर कॉलेज के शिक्षक ने छात्रा को नोट्स notes से बहाने अश्लील मैसेज message भेजे। सोमवार को छात्रा के परिजनों ने केस दर्ज कराया है।
कुतुबनगर में एक इंटर काॅलेज है।यहां पढ़ने वाली इंटर की छात्रा के परिजनों ने बताया कि अजय कुमार राजवंशी नाम का शिक्षक teacher करीब दो माह से मोबाइल पर नोट्स के बहाने छात्रा को अश्लील मैसेज message भेज रहा था। छात्रा के बताने पर परिजनों ने बदनामी के डर से कार्रवाई न करते हुए शिक्षक teacher को समझाया, लेकिन फिर भी वह नहीं माना। आरोप है कि सात दिसंबर को शिक्षक teacher ने कॉलेज के बाहर छात्रा का हाथ पकड़कर खींच लिया। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को बदनाम करने की धमकी दी। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।
Leave a Reply