निर्देश के बावजूद शिक्षकों ने नहीं किया निपुण एप का प्रयोग
लखनऊ: राज्य परियोजना कार्यालय ने शिक्षक संकुल के विद्यालयों vidalaya को दिसंबर, 2024 तक निपुण nipun बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके तहत सभी एआरपी ARP के चयनित 10 विद्यालयों vidalaya को भी निपुण सूची में पहुंचाना है। इसके लिए निपुण लक्ष्य nipun lakshya एप पर प्रति माह सभी विद्यार्थियों का असेसमेंट assessment अनिवार्य रूप से करना था।
बावजूद इसके अब तक निपुण लक्ष्य एप पर असेसमेंट assessment नहीं किये गए। इसकी वजह से दिसंबर में पोर्टल portal से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश विद्यालय vidalaya संघर्षशील विद्यालय की सूची में शामिल हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि निपुण भारत मिशन nipun Bharat mission के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से प्राप्त करना है।
विद्यालयों vidalaya के समस्त अध्यापकों teacher द्वारा निपुण लक्ष्य एप का नियमित उपयोग किया जाए। ऐसा करने पर ही शत प्रतिशत छात्र छात्राओं का असेसमेंट हो सकेगा। बीएसए BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि निपुण स्कूलों school की सूची जारी होने वाली है। जिन विद्यालयों vidalaya में इस एप का प्रयोग नहीं हुआ है उनसे स्पष्टीकरण भी लिया जाएगा।
Read More
GOOD NEWS : अब UP में कोई नहीं रहेगा बेरोजगार, हर घर नौकरी के लिए वचनबद्ध सरकार, फाइल हुई तैयार