Lic scholarship 2024-2025 apply online : हर साल पा सकते हैं 40000 तक स्कॉलरशिप, 10वीं-12वीं पास के लिए एलआईसी की स्कीम
Lic scholarship 2024-2025 apply online : एलआईसी छात्रों के लिए गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम लाया है। 10वीं पास हों या 12वीं पास, दोनों इसका फायदा ले सकते हैं। हर साल 40 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। दो तरह की स्कीमें हैं, जिनके लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। समझ लें एलआईसी की स्कॉलरशिप किसे मिल सकती है?
Lic scholarship 2024-2025 apply online , LIC Golden Jubilee Scholarship 2024 Application Form
देश की प्रतिष्ठिक इंश्योरेंस कंपनी, जीवन बीमा निगम (LIC) स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप स्कीम लाई है। इसका नाम है एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2024, जिसक लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट नजदीक आ चुकी है।
नीचे क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और चेक करें
👇👇
https://licindia.in/golden-jubilee-scholarship-scheme
22 दिसंबर 2024 तक एलआईसी की छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले अलग-अलग तरह की स्कॉलरशिप्स, उनके लिए जरूरी योग्यता और मिलने वाली रकम के बारे में जान लीजिए।
सबसे पहले जानिए एलआईसी की जेनरल स्कॉलरशिप के बारे में। इसमें भी दो प्रकार हैं-
A. क्लास 12 के बाद- जो छात्र कम से कम 60% मार्क्स के साथ 12वीं पास कर चुके हैं (शैक्षणिक सत्र- 2021-22, 2022-23 या 2023-24 में) और एकेडेमिक ईयर 2023-24 में किसी भी फर्स्ट ईयर डिग्री कोर्स (इंजीनियरिंग, मेडिकल या सामान्य ग्रेजुएशन), डिप्लोमा, आईटीआई या इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला लिया है। इसके अलावा इनके पैरंट्स की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है, ऐसे स्टूडेंट्स ये छात्रवृत्ति पा सकते हैं।
मेडिकल की पढ़ाई के लिए इन छात्रों को हर साल 40 हजार रुपये, बीई, बीटेक, बीआर्क के लिए सालाना 30 हजार रुपये, अन्य ग्रेजुएशन व डिप्लोमा कोर्सेस, आईटीआई वालों को हर साल 20 हजार रुपये कोर्स पूरा होने तक दिए जाएंगे।