बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाने के लिए शिक्षकों का विषयवार ब्योरा मांगा, पढ़िए सूचना

By Ravi Singh

Published on:

बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाने के लिए शिक्षकों का विषयवार ब्योरा मांगा, पढ़िए सूचना

बदायूं: यूपी बोर्ड परीक्षा Exam और प्रैक्टिकल pratical में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को ब्योरा मांगा है। शिक्षकों teacher की जानकारी के साथ विषयवार ब्योरा 23 दिसंबर तक परिषद की वेबसाइट पर स्कूलों school के पोर्टल के माध्यम से अपडेट करना है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड up board की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होगी, जो 12 मार्च March को खत्म होगी। इसके लिए जिले भर में 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा Exam में हाईस्कूल और इंटर के 64166 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

 

इस बार माध्यमिक विद्यालयों vidalaya में कार्यरत शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया जाएगा। इन कक्ष निरीक्षकों का डाटा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर पूरे विवरण के साथ अपलोड upload व अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

इसके अनुसार ही परीक्षकों और कर्मियों की ड्यूटी लगाई जानी है। वहीं शिक्षक विद्यालय vidalaya छोड़ चुके हैं अथवा दिवंगत हो चुके हैं, उनके नाम पोर्टल से डिलीट किए जाएंगे। साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों teacher का डाटा भी प्राथमिकता के साथ अपलोड करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की गलत सूचना पाए जाने पर संबंधित विद्यालय vidalaya के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर डीआईओएस DIOS ने सभी प्रधानाचार्य को इसको लेकर निर्देशित किया है।

Leave a Comment