Insurance

LIC निवेशकों के आए अच्छे दिन, कंपनी को मिलेगा 25,564 करोड़ , शेयरों पर होगा सीधा असर

LIC निवेशकों के आए अच्छे दिन
Written by Ravi Singh

LIC निवेशकों के आए अच्छे दिन, कंपनी को मिलेगा 25,564 करोड़ , शेयरों पर होगा सीधा असर

 

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC को चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 25,464 करोड़ रुपये की रकम मिलने की आशंका जताई जा रही है। इसकी जानकारी information खुद कंपनी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने दी है।

LIC निवेशकों के आए अच्छे दिन

पिछले महीने आयकर विभाग Vibhag के आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के द्वारा 25,464.46 करोड़ रुपये के रिफंड refund के लिए एक अधिसूचना जारी की गई थी।

मोहंती ने कहा कि, हम इस मामले पर पिछले कुछ समय से काम कर रहे थे। हमें चालू तिमाही के दौरान रिफंड मिलने की उम्मीद है।’ आपको बता दें, यह रिफंड refund पॉलिसी policy धारक के अंतरिम बोनस से जुड़ा होता है।

LIC ने कई नए प्रोडक्ट को किया लॉन्च

बता दें कि, पिछली तिमाही में LIC की तरफ से नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए थे। इसमें एलआईसी LIC जीवन उत्सव, इंडेक्स प्लान समेत कई नए प्रोडक्ट भी शामिल हैं। इससे कंपनी company को नया बिजनेस हासिल करने में काफी मदद मिली है। इसके साथ ही एलआईसी LIC चालू तिमाही में बाल सुरक्षा के साथ कई नए उत्पाद लॉन्च करने पर भी कार्य कर रही है।

4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान

कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों में कंपनी के मुनाफे में 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी company को 9,444 करोड़ रुपये का मुनाफा मिला है, जो कि पहले 6,334 करोड़ रुपये था। कंपनी company की शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,11,788 करोड़ रुपये था। एलआईसी LIC की कुल आय भी बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, पहले यह 1,96,891 करोड़ रुपये था। एलआईसी LIC ने दिसंबर तिमाही में 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

वहीं, हाल ही में LIC के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। पिछले एक महीने में इस शेयर ने 30 फीसदी का रिटर्न return दिया है। शुक्रवार को एनएसई पर स्टॉक 1,084 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join