Insurance

अगर आप भी लेने जा रहे हैं Personal Loan तो इन बैंकों से मिलेगा सबसे सस्ता, जानिए इंटरेस्ट रेट और प्रॉसेसिंग फीस

Personal Loan
Written by Ravi Singh

अगर आप भी लेने जा रहे हैं Personal Loan तो इन बैंकों से मिलेगा सबसे सस्ता, जानिए इंटरेस्ट रेट और प्रॉसेसिंग फीस

 

जब आपको अचानक कैश की जरूरत पड़ती है और बैंक अकाउंट Account में भी इतना पैसा paisa नहीं होता, तब ज्यादार लोगों के मन में यही ख्याल आता है कि पर्सनल लोन personal loan ले लें। कई लोग पैसे की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन का सहारा लेते हैं लेकिन आपको बता दें कि पर्सनल लोन personal loan काफी महंगा पड़ता है क्योंकि इस पर ब्याज दरें ज्यादा होती हैं।

Personal Loan

Personal Loan

यहां आपकों पांच बैंकों banks के पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट rate के बारे में बता रहे हैं कि कौनसा बैंक पर्सनल लोन loan पर कितना ब्याज दे रहा है।पर्सनल लोन loan भी उन्हीं लोगों को मिलता है जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है। ज्यादातर बैंक bank 10.65 फीसदी से लेकर 24 फीसदी की दर से ब्याज पर्सनल लोन loan पर वसूलता है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी HDFC बैंक पर्सनल लोन loan पर सालाना 10.75 प्रतिशत से 24 प्रतिशत के बीच ब्याज दर लेता है। लोन पर प्रोसेसिंग फीस 4,999 रुपये प्लस जीएसटी JST है। पर्सनल लोन personal loan का टाइम पीरियड 3 से 72 महीने के बीच है। बैंक bank अधिकतम 40 लाख lakh रुपये तक का पर्सनल लोन देता है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

आईसीआईसीआई बैंक bank सालाना 10.65 से 16 प्रतिशत के बीच ब्याज लेता है। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट amount का 2.50 प्रतिशत होती है। और लागू कर तक है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

एसबीआई SBI पर्सनल लोन loan पर जो ब्याज दर लेता है वह 11.15 प्रतिशत से शुरू होती है। बैंक ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक का लोन देता है जिनके पास एसबीआई SBI में बैंक bank खाता account नहीं है।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

कोटक महिंद्रा बैंक bank की ब्याज दरें 10.99 प्रतिशत से शुरू हैं। बैंक 50,000 से 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट amount का 3 फीसदी चार्ज किया जाता है।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join