KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन में 6990 TGT-PGT शिक्षक व अन्य पदों पर भर्ती, 5 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन में 6990 TGT-PGT शिक्षक व अन्य पदों पर भर्ती, 5 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन

KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने योग्य अभ्यर्थियों candidates  से विभिन्न टीचिंग (TGT-PGT Teachers) व नॉन टीचिंग teaching पदों पर भर्ती के लिए आवेदन Avedan आमंत्रित किए हैं। केवीएस kvs की इस भर्ती bharti में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन online आवेदन कर सकते हैं। केवीएस kvs की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से शुरू होगी। केवीएस भर्ती bharti में आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2022 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20221130 074044

केवीएस के इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में कुल 6990 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी यहां आवेदन योग्यता, चयन प्रकिया व अन्य जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

Important Dates of KVS Recruitment:

केवीएस भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां:

केवीएस भर्ती के आवेदन शुरू होने की तिथि 5 दिसंबर 2022 केवीएस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर – 2022

केवीएस वैकेंसी में रिक्तियों का ब्योराः

सहायक आयुक्तः 52 पद प्रिंसिपल : 239 पद

वाइस प्रिंसिपल : 203 पद

पीजीटी शिक्षक: 1409 पद

टीजीटी शिक्षक : 3176 पद

लाइब्रेरियन: 355 पद प्राथमिक शिक्षक: 303 पद

वित्त अधिकारी: 6 पद

सहायक अभियंता: 2 पद सहायक अनुभाग अधिकारी: 156 पद

हिंदी अनुवादक: 11 पद

वरिष्ठ सचिवालय सहायक: 322 पद जूनियर सचिवालय सहायक: 702 पद

स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 54 पद

कुल रिक्तियां 6990

केवीएस भर्ती 2022 के तहत उक्त पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सहला है कि आवेदन योग्यता, आयु सीमा व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

चयन प्रक्रिया:

केवीएस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क :

केवीएस की इस भर्ती में सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। ऊपर दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन में अभ्यर्थी इसे विस्तार से देख सकते हैं। सभी पदों पर एससी, एसटी, दिव्यांग व एक्स सर्विसमैन के लिए कोई ओवदन शुल्क नहीं देना होगा।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join