खेल किट व बर्तन न खरीदने वाले शिक्षक होंगे निलंबित

By Ravi Singh

Published on:

निलंबित

खेल किट व बर्तन न खरीदने वाले शिक्षक होंगे निलंबित

शाहजहांपुर: बजट budget जारी होने के बावजूद शिक्षक खेल किट व बर्तन खरीदने में लापरवाही बरत रहे हैं। अभी तक सिर्फ चार जगह खरीद की गई है। सीडीओ CDO ने एक सप्ताह में खरीद न करने वाले शिक्षकों teacher के निलंबन के लिए बीएसए BSA को निर्देशित किया है।बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के लिए शासन की ओर से 1803 प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों vidyalay के लिए 2 करोड़ 69 लाख का बजट budget आया था। इनमें 1511 स्कूलों को नामांकन के आधार पर 2 करोड़ 43 लाख बजट budget जारी किया गया। अभी 53.13 लाख रुपये का बजट budget बचा हुआ है।

दीपावली से पहले सीडीओ CDO ने खेल किट और बर्तन खरीदने के निर्देश स्कूलों के शिक्षकों teacher को दिए थे। मात्र चार को छोड़कर बाकी स्कूलों School के खातों Account में बजट budget पड़ा हुआ है। शिक्षक इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सीडीओ CDO ने निर्देश दिए कि जांच में खेल किट और बर्तन नहीं पाए जाने पर संबंधित शिक्षक teacher को निलंबित किया जाएगा।

Leave a Comment