करोड़पति बनना है? हर महीने करने होंगे 3000 रुपये निवेश, इतने सालों में तैयार हो जाएगा 1 करोड़ का फंड
एसआईपी म्यूचुअल फंड mutual fund में निवेश करने का बेहतर तरीका होता है. इसमें आप किश्तों में पैसे paiso जमा कर कुछ सालों में ही मोटा फंड fund कमा सकते हैं. वहीं एसआईपी SIP में आपको बैंक एफडी FD या सरकारी स्कीम scheme से अच्छा रिटर्न return मिल जाता है.चलिए आज जानते हैं कि आप हर महीने 3000 रुपये जमा कर कैसे करोड़पति बन सकते हैं।
हर कोई करोड़पति crorepati या लखपति बनना चाहता है, लेकिन ये कोई एक दिन या एक रात में नहीं होता. आपको हर महीने कुछ सेविंग saving कर, उन्हें ऐसी जगह निवेश करना होता है, जहां से आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न return मिलेंगे. एसआईपी SIP म्यूचुअल फंड mutual fund में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है. इसे आप महज 500 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं।
म्यूचुअल फंड mutual fund एसआईपी sip में मिलने वाला अनुमानित रिटर्न return 12 फीसदी रहता है. ये ज्यादा या कम भी हो सकता है. क्योंकि म्यूचुअल फंड mutual fund में मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है. इसलिए एसआईपी SIP के साथ ऐसी जगह भी निवेश करें जहां आपको गारंटी रिटर्न मिल सकें, जैसे एफडी FD या फिर कोई सरकारी स्कीम scheme चलिए अब बिना वक्त गवाएं ये जान लेते हैं कि हर महीने 3000 रुपये निवेश कर आप 1 करोड़ रुपये का फंड fund कैसे बना सकते हैं।
SIP Calculation of 3000 rupees: कैसे बनेंगे 3000 रुपये से करोड़पति म्यूचुअल फंड mutual fund कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप 30 साल year के लिए हर महीने 3000 रुपये निवेश करते हैं, तो 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न return के हिसाब से आप 30 साल बाद 1,05,89,741 करोड़ रुपये का मोटा फंड fund बना सकते हैं।
इसके अलावा आप इन 30 सालों में लगभग 11लाख रुपये जमा कर रहे हैं. वहीं आपको मिलने वाला रिटर्न return 95,09,741 होने वाला है. सरल भाषा में कह जाएं तो आपको 30 सालो year में करोड़पति बन जाएंगे. म्यूचुअल फंड mutual fund एसआईपी SIP उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो ज्यादा से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं।
अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी SIP में निवेश करने के लिए सहीं वक्त का इंतजार करते हैं या फिर पैसे इकट्ठा paisa कर रहे हैं, तो ऐसा ना करें. क्योंकि ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है. आप एसआईपी SIP 500 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं. बाद में इन राशि को अपने हिसाब से बड़ा भी सकते है. जितना जल्दी आप एसआईपी SIP में निवेश करना शुरू करेंगे, उतना ही जल्द ही आपका मोटा फंड fund बनकर तैयार हो जाएगा।
एसआईपी में लंबे अवधि के लिए पैसा निवेश करने से आपको अच्छा फंड fund मिल सकता है. जितने लंबे समय के लिए आप एसआईपी SIP में पैसा निवेश करेंगे, उतना ही बेनिफट Benifit आपको मिलेगा।