जिसके खिलाफ शिकायत, उसी को सौंप दी जांच,शिक्षामित्र ने सीएम से की बेसिक शिक्षा अधिकारी की शिकायत

जिसके खिलाफ शिकायत, उसी को सौंप दी जांच,शिक्षामित्र ने सीएम से की बेसिक शिक्षा अधिकारी की शिकायत

हरदोई में जिसके खिलाफ शिकायत थी उसी को जांच सौंपी गई है। अब शिकायतकर्ता को न्याय मिलने की आस टूट चुकी है। मामला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सीधा जुड़ा हुआ है। शिकायत कर्ता प्राथमिक विद्यालय कुकुरी विकास क्षेत्र भरावन में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात है। वहीं संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए उप सचिव मुख्यमंत्री सिद्ध शरण पाण्डेय ने 19 अक्टूबर को जिलाधिकारी से प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई किये जाने की अपेक्षा किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समय से मानदेय न मिलने से शिक्षामित्रों में आक्रोश

1 नवंबर को जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच बीएसए को ही सौंप दी।बताते हैं कि शिकायती पत्र में लिखा है कि बीएसए वी पी सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ऑफ लाइन जांच कर स्पष्टीकरण के साथ 15 हजार रुपये रिश्वत ली है। जबकि अन्य शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है पर वेतन निर्गत किया जा रहा है। आरोप है कि 14 मार्च 2022 को भरावन ब्लाक के स्कूल उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपरगांव प्राथमिक विद्यालय, रुदौली प्राथमिक विद्यालय, बकवा प्राथमिक विद्यालय नेवादा का निरीक्षण बीएसए ने शिक्षकों से रंगदारी वसूलने के लिए किया। 29 अगस्त 2022 को भरावन ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय, भटपुर कटका प्राथमिक विद्यालय, कटकी प्राथमिक विद्यालय, भटपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय, भटपुर प्राथमिक विद्यालय, भंभुआ का ऑफ लाइन निरीक्षण किया इसमें तमाम अनियमितताएं मिलीं। वहीं स्पष्टीकरण और शुविधा शुल्क मांगकर सभी को अभयदान दे दिया। 24 मार्च को शाहाबाद और टोडरपुर ब्लाक के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया ।

कंपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर बाजार में ड्रेस की घटिया क्वालिटी मिली उसमें नियम विरुद्ध कार्य किया। शिकायत में यह भी कहा गया कि वीपी सिंह ने 2019 मऊ जनपद में बीएसए के पद पर रहते हुए भारी अनियमितताएं की थीं। इस संबंध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने शिकायत को निराधार बताया।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join