Jio का शानदार प्लान हुआ लॉंच 75 रुपये में सबकुछ अनलिमिटेड चलाओ इतने दिनों के लिए

By Ravi Singh

Published on:

Jio का शानदार प्लान हुआ लॉंच 75 रुपये में सबकुछ अनलिमिटेड चलाओ इतने दिनों के लिए

Jio का शानदार प्लान हुआ लॉंच 75 रुपये में सबकुछ अनलिमिटेड चलाओ इतने दिनों के लिए

Jio कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए काफी सारे प्लान को पेश किया है। रिलायंस जिओ कंपनी ने ग्राहकों के डिमांड के अनुसार प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं।रिलायंस जिओ कंपनी ने ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए काफी सारे सस्ते प्लान भी लॉन्च किए हैं। आज हम आपको एक बहुत ही सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं ।आईए जानते हैं कौन सा है यह प्लान और क्या है इस प्लान की खासियत और कीमत ।

आज हम Jio कंपनी company के जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं वह प्लान जिओ jio का सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में ग्राहक को 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहक को 28 दिनों day के लिए 2GB डाटा मिलता है, यानी 336 दिनों days में ग्राहक को कुल 24 जीबी GB डाटा दिया जाता है। यह डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड कम होकर 24 केबीपीएस रह जाती है।

Jio का शानदार प्लान हुआ लॉंच 75 रुपये में सबकुछ अनलिमिटेड चलाओ इतने दिनों के लिए

इस प्लान में ग्राहक को 28 दिनों में 50 एसएमएस SMS सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहक को जिओ टीवी Jio सिनेमा जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है‌। रिलायंस Jio कंपनी द्वारा लांच किए गए इस नए प्लान को केवल वही लोग ले सकते हैं जो कंपनी का फ्लैगशिप फोन phone इस्तेमाल करते हैं ।यह प्लान लेने के बाद ग्राहक 1 साल year तक कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं ।

साल में ग्राहक को इस प्लान के लिए कुल 895 खर्च करने होंगे ,यानी एक महीने में ग्राहक को केवल 75 रुपए खर्च करने होंगे। 895 के हिसाब से हर रोज व्यक्ति को केवल 2.66 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी जिओ के इस प्लान को लेना चाहते हैं तो आप इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी information माइ जियो ऐप पर जाकर ले सकते हैं। इसके अलावा भी कंपनी company ने काफी सारे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं।

 

Leave a Comment