100 से ज्यादा शिक्षकों और शिक्षामित्रों का वेतन काटा, पढ़िए सूचना
चंदौली: परिषदीय विद्यालयों vidalaya में पिछले दिनों निरीक्षण में गैरहाजिर पाए गए सौ से ज्यादा शिक्षकों और शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटा गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों BEO की रिपोर्ट report पर बीएसए BSA ने यह कार्रवाई की है।
बीएसए BSA प्रकाश सिंह के निर्देश पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों BEO ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान सौ से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए थे। खंड शिक्षा अधिकारियों BEO की रिपोर्ट report के आधार पर बीएसए BSA ने सभी शिक्षकों teacher का एक दिन का वेतन और शिक्षामित्रों का मानदेय काटने की कार्रवाई की है। साथ ही सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों shikshamitro से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और समय से विद्यालय vidalaya पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply