इस जनपद में 18 एडेड स्कूलों में लिपिक पद के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता व जरूरी बातें

इस जनपद में 18 एडेड स्कूलों में लिपिक पद के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता व जरूरी बातें

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वाराणसी जिले के 18 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती शुक्रवार से शुरू हो गई है। इसको लेकर शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश जारी कर दिए गए हैं। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा। वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर डाक से विद्यालय स्तर पर आवेदन करना है।

Picsart 22 09 28 05 53 58 873

सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले टॉप तीन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज तुलसीपुर में लिपिक के एक पद के लिए पहले दिन छह लोगों ने आवेदन पत्र लिया है। अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) में 50 व उससे अधिक पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त करना होगा।जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि वाराणसी के कुल 18 विद्यालयों में लिपिक के एक-एक रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सभी विद्यालयों को विज्ञापन का प्रारूप भेजा जा चुका है।

छह अक्तूबर से शुरू हुए आवेदनों के लिए अभ्यर्थी रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 27 अक्तूबर तक संस्था के प्रबंधक को भेजेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों की पीईटी परीक्षा में प्राप्त परसेंटाइल स्कोर के आधार पर मेरिट सूची तैयार होगी। मेरिट सूची में आने वाले आवेदकों की कंप्यूटर टाइपिंग की परीक्षा होगी

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join