महंगाई  दूध आदि सामान पर महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, 27.4 फीसदी महंगा हुआ मक्का, 31% दाम बढ़ा है गेहूं का

महंगाई  दूध आदि सामान पर महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, 27.4 फीसदी महंगा हुआ मक्का, 31% दाम बढ़ा है गेहूं का

महंगाई आसमान छू रही है दूध की कीमतों में एक और वृद्धि growth का बोझ उठाने के लिए तैयार रहिए। देश भर में थोक दूध की कीमत लगातार बढ़ने के साथ डेयरी कंपनियां companies दाम में एक बार फिर वृद्धि कर सकती हैं। इस साल नवंबर तक कंपनियां companies दूध का दाम चार बार बढ़ा चुकी हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20221216 173714

क्यों बढ़ रही कीमत

(Why increasing price)

रिपोर्ट में कहा गया है कि दूध खरीद कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण डेयरी कंपनियों ने भी पिछले दस महीनों में दूध की कीमतों में आठ से 10 फीसदी तक की वृद्धि की है। जबकि वैश्विक स्तर पर दूध से बने पावडर की कीमतें सालाना आधार पर कम होती जा रही हैं। इसमें कहा गया है कि मवेशियों के चारे की कीमतों में महंगाई दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है।

 

इससे कंपनियां अगले साल की दूसरी second छमाही में दाम में फिर इजाफा कर सकती हैं। नवंबर में दूध के दाम में वृद्धि पर मदर डेयरी और अमूल ने कहा था कि लागत में इजाफा होने की वजह से वह दाम बढ़ाने पर मजबूर हुई हैं।

 

 

27.4 फीसदी महंगा हुआ मक्का, 31% दाम बढ़ा है गेहूं का

 

बार दूध की कीमत बढ़ा | चुकी हैं कंपनियां इस साल नवंबर तक

Leave a Comment

WhatsApp Group Join