हाईकोर्ट High Court के निर्णय पर अनुदेशकों ने जताई खुशी

हाईकोर्ट High Court के निर्णय पर अनुदेशकों ने जताई खुशी

(श्रावस्ती) : जूनियर विद्यालय चेतियामुरार में शुक्रवार को उप्र अनौपचारिक अनुदेशक शिक्षक (UP Informal Instructor Teacher) परिवार कल्याण समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष ऋषि राम मिश्र ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मदनसेन सिंह कलहंस मौजूद रहे। इस दौरान हाईकोर्ट के निर्णय पर खुशी जताई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20220818 060230 13

मुख्य अतिथि ने कहा कि उच्च न्यायालय high Court  में याचिका दायर किया गया था। इस पर छह सितंबर को निर्णय दिया गया। इसमें राज्य सरकार को एक शासनादेश जारी कर किसी विभाग में समाहित करने के लिए नीति तैयार करने का निर्देश दिया है। उनकी लंबी सेवा व 20 साल से अधिक की अवधि को ध्यान में रखते हुए उनकी पात्रता व क्षमता के अनुसार नियमित वेतन का भुगतान करने के लिए आदेश दिए गए हैं। यह सभी अनुदेशकों के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने न्याय की जीत बताते हुए कहा कि वर्ष 2000 से अनुदेशकों व पर्यवेक्षकों का जो मानदेय भुगतान दिया जा रहा था। वह भी बंद कर दिया गया था, लेकिन न्यायालय ने हम लोगों की बात सुनकर न्यायोचित निर्णय दिया है। बहराइच के जिलाध्यक्ष विजय तिवारी, दलजीत आर्य, रामचंद्र शुक्ल, बीरेंद्र, माता प्रसाद, प्रदीप, अशोक शुक्ल, रामउदार शुक्ल मौजूद रहे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join