Health insurance tips: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगी आगे कोई भी दिक्कत

By Ravi Singh

Published on:

Health insurance tips

Health insurance tips: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगी आगे कोई भी दिक्कत

Health insurance tips: बढ़ते मेडिकल खर्च को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस health insurance अब हर आदमी की जरूरत बनता जा रहा है. कोविड-19 महामारी के बाद लोगों में हेल्थ इंश्योरेंस health insurance को लेकर जागरूकता काफी बढ़ी है.अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी health insurance policy खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इसे खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको ऐसी ही 4 बातों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए

Health insurance tips

Health insurance tips

कम प्रीमियम वाली हेल्थ पॉलिसी की होती हैं सीमाएं

ग्राहक कई बार ऐसी हेल्थ पॉलिसी health policy खरीद लेता है, जिसका प्रीमियम premium कम होता है. कम प्रीमियम वाली हेल्थ पॉलिसी health policy की अपनी कई सीमाएं होती हैं. इससे इलाज के दौरान आपका पूरा खर्च कवर नहीं होता है हेल्थ पॉलिसी health policy का चुनाव करने में प्रीमियम premium की रकम को आधार नहीं बनाए

कवरेज और बेनिफिट्स benefit के बारे में जानें अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस health insurance ले रहे हैं, तो आपको इंश्योरेंस के सभी बेनिफिट्स और कवरेज के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए. पॉलिसी policy में साफ-साफ लिखा होना चाहिए जैसे अस्पताल में भर्ती होने पर क्या पैरामीटर होंगे या दवाओं के खर्चे का क्या होगा आदि

Ration Card Rules: राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका, एक जनवरी 2025 से लागू होंगे नए नियम, जानें अब राशन में क्या मिलेगा

क्लेम सेटलमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड

हेल्थ पॉलिसी health insurance खरीदने से पहले कंपनी company के क्लेम सेटलमेंट के रिकॉर्ड को जरूर देख लें. साथ ही रेजेक्शन रेट को भी देख लें. उस कंपनी की हेल्थ पॉलिसी health insurance खरीदने में फायदा है जिसका क्लेम पेड रेशियो ज्यादा है.

हेल्थ की स्थिति को नहीं छुपाएं

अगर आपका ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है या हाई कॉलेस्ट्रॉल की शिकायत है तो उसे छुपाएं नहीं। पॉलिसी policy खरीदते वक्त अपने हेल्थ कंडिशन को लेकर पारदर्शिता बरतना जरूरी है क्योंकि छोटी हेल्थ प्रॉब्लम को आधार बनाकर कंपनी आपके क्लेम को खारिज कर सकती है

Leave a Comment