गुरु जी पर भारी पड़ी लेट लतीफी,स्पष्टीकरण तलब

By Ravi Singh

Published on:

स्पष्टीकरण तलब

गुरु जी पर भारी पड़ी लेट लतीफी,स्पष्टीकरण तलब

सगरा सुंदरपुर बच्चों में बुनियादी शिक्षा की मजबूती को लेकर शासन की मंशा पर परिषदीय विद्यालयों के कुछ शिक्षक पलीता लगा रहे हैं। विद्यालय समय से पहुंचने और बेहतर शैक्षिक कार्य के कड़े निर्देश के बावजूद कुछ शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

ऐसे ही एक मामले में लक्ष्मणपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सुंदरपुर के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इस विद्यालय के समय से न खुलने की शिकायत बुधवार को अभिभावकों ने बीएसए व एबीएसए से की थी।

स्पष्टीकरण तलब

यह भी शिकायत हुई कि विद्यालय में शिक्षकों की लेट लतीफी आम है। अभिभावकों का तो यहां तक कहना है कि प्रधानाध्यापक तो अपने मन माफिक कार्य करते हैं, जब इच्छा हुई आए और जब इच्छा हुई बाइक उठाए चल दिए। फिलहाल जांच में मामला सही पाए जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र व शिक्षकों समेत पांच लोगों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। खंड शिक्षाधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि विद्यालय का समय से न खुलना घोर लापरवाही है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment