Free Ration News: 20 नवंबर से शुरू होगा राशन वितरण , कार्ड धारकों को इस बार नहीं मिलेगा गेहूं ,चावल ही बांटे जाएंगे

Free Ration News: 20 नवंबर से शुरू होगा राशन वितरण , कार्ड धारकों को इस बार नहीं मिलेगा गेहूं ,चावल ही बांटे जाएंगे

Amroha: कार्डधारकों को मुफ्त राशन ration वितरण में इस बार गेहूं नहीं मिलेगा। केवल चावल Rice का ही वितरण किया जाएगा। यह पूरी तरह निश्शुल्क रहेगा। Sunday यानि 20 नवंबर से जनपदभर की 858 दुकानों पर राशन ration का वितरण होगा।प्रति यूनिट पांच किलो के हिसाब से चावल बंटेगा। वितरण कार्य पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने नोडल अधिकारियों की तैनाती की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20221122 132604


30 नवंबर तक होगा राशन का वितरण

केंद्र सरकार central government गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना yojna चलाती है। जिसके तहत कार्डधारकों को निश्शुल्क राशन Ration का वितरण किया जा रहा है। दो नवंबर से 15 नवंबर तक राशन में कार्डधारकों को गेहूं व चावल का वितरण किया गया था। यह धनराशि से मिला था लेकिन, 20 तारीख से पीएमजीएवाई के तहत राशन बंटेगा। इसमें केवल चावल ही वितरित होगा। यहां बता दें कि जनपद में 3,27,303 कार्डधारक हैं। इनमें से 20720 अंत्योदय जबकि अन्य पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join