Four cups syrup:-  डब्ल्यूएचओ (WHO) ने चार कप सिरप को बताया जानलेवा जाने, इसके साइड इफेक्ट

 Four cups syrup:-  डब्ल्यूएचओ (WHO) ने चार कप सिरप को बताया जानलेवा जाने, इसके साइड इफेक्ट

Four cups syrup (WHO) द्वारा असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश  में भी चार कफ सिरप (Four cups syrup) को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है। हरियाणा की फार्मा कंपनी मेडेन फार्मास्यूटिकल के ये चार कफ सिरप जहां पाए जायेगे  वहीं जब्‍त किए जाएंगे।
Picsart 22 10 07 19 41 28 553

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WHO के द्वारा  असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद हरियाणा की फार्मा कंपनी मेडेन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड द्वारा निर्मित चार कफ सिरप को लेकर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। ये चार सिरप हैं प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ  सिरप, मकॉफ  बेबी कफ  सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड।

कफ सीरप से गम्बिया में 66 बच्चों की मौत का मामला 

(Case of death of 66 children in Gambia due to cough syrup)

गौरतलब है कि भारत में बने कफ सीरप से अफ्रीकी देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के दावे पर सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं एफएसडीए के अनुसार ये चारों सिरप सिर्फ निर्यात के लिए हैं। प्रदेश में इनकी बिक्री नहीं होती है लेकिन एहतियात के तौर पर ड्रग इंस्पेक्टरों (drug inspectors) को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जहां भी ये सिरप मिलेंगे, उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। इन सिरप के मिलने पर एक तो नमूने की रिपोर्ट Report के आधार पर और दूसरी बिना अनुमति बिक्री करने के चलते कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि चारों सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल ethylene glycol  की मात्रा ठीक नहीं पाई गई है। इसके कारण पेट दर्द, पेशाब न आने, किडनी की समस्या, मानसिक स्थिति सही न रहने जैसी कई अन्य समस्याएं होती हैं।

Read more

👇👇👇

👉 Free tablet smart phone Yojana: स्टूडेंट्स को मुफ्त स्मार्टफोन व टैबलेट साथ मिलेगी सरकार अहम योजनाओं की जानकारी: CM

👉 निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course- 25, 26 & 27 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

Leave a Comment

WhatsApp Group Join