फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई में ढिलाई पर चेतावनी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को लिखा पत्र

फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई में ढिलाई पर चेतावनी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए को लिखा पत्र

लखनऊ।परिषदीय स्कूलों में मिले फर्जी शिक्षकों fake teachers व कर्मचारियों पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।महानिदेशक Director General स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए BSA को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इसमें उन्होंने कहा कि जिले स्तर पर प्रशासन की तीन सदस्यीय समिति से भी कार्रवाई कराएं। उन्होंने जिलों से 30 सितंबर (30 September) तक कार्रवाई का ब्योरा देने को कहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20220915 195821 2

उन्होंने कहा है कि आगरा विवि से जुड़े प्रकरणों को छोड़कर अन्य सभी में कार्रवाई कराएं। उन्होंने जिला स्तरीय समिति से समीक्षा कराकर दोषी शिक्षकों, कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने, सेवा समाप्ति या वसूली की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बीएसए BSA के स्तर से बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए शासन ने अपर जिला मजिस्ट्रेट (District Magistrate) की अध्यक्षता में हर जिले में समिति बनाई है। समिति में अपर पुलिस अधीक्षक सदस्य और बीएसए सदस्य सचिव हैं। यही कमेटी कार्रवाई तय करेगी।

Read more

 

👉 ₹220 का स्टॉक ₹23,919 के पार गया, निवेशकों के 1 लाख बन गए ₹1.08 करोड़

👉 अभी तक प्राप्त सूचनाओं एवं आदेशों के आधार पर इन जिलों में आज रहेगा अवकाश

👉 खुशखबरी: 3313 रसोइया को मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय,65 लाख का बजट जारी

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join