Primary Ka Master

डीबीटी के फोटो अपलोड करने में बुलंदशहर प्रदेश में अव्वल

स्मार्ट क्लास के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे शिक्षक
Written by Ravi Singh

डीबीटी के फोटो अपलोड करने में बुलंदशहर प्रदेश में अव्वल

बुलंदशहर। परिषदीय स्कूलों School में बच्चों को दी जाने वाली डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) की धनराशि के फोटो प्रेरणा एप पर अपलोड Upload करने में बुलंदशहर को प्रदेश में पहले स्थान मिला है।जिले के 1862 परिषदीय स्कूलों school में पढ़ने वाले बच्चों को शासन की तरफ से डीबीटी DBT की धनराशि में 1200-1200 रुपये दिए जाते हैं।

स्मार्ट क्लास के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे शिक्षक

विभाग के अनुसार इस धनराशि से बच्चे ड्रेस, जूते-मौजे, स्वेटर, बैग और स्टेशनरी खरीदते हैं। जिले में कक्षा एक से लेकर आठ तक में 2.10 लाख से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं। गत दिनों उक्त सभी छात्रों के बैच बनाकर शासन के पोर्टल पर अपलोड upload कर दिए थे। पहले चरण में 1.29 लाख बच्चों के अभिभावकों के खातों में डीबीटी DBT की राशि आ गई थी जिसके बाद अभिभावकों ने बच्चों को सभी सामान दिलवा दिया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि स्कूलों school में जिन बच्चों ने सामग्री खरीदी है, उनका शिक्षक सत्यापन कर रहे हैं और इसकी रिपोर्ट बनाकर पोर्टल portal पर बच्चों के फोटो सहित अपलोड किए जा रहे हैं। यह कार्य तेजी से किया जा रहा है।

शासन द्वारा अब प्रदेश के टॉप थ्री जिलों की सूची जारी की गई है, जिसमें पहले नंबर पर बुलंदशहर, दूसरे पर बनारस व तीसरे पर अलीगढ़ जनपद है। जिले में सबसे ज्यादा बच्चों के फोटो प्रेरणा एप prerna App पर अपलोड upload किए हैं। शत-प्रतिशत बच्चों के फोटो अपलोड सभी स्कूलों school से किए जाएंगे।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join