50 से कम नामांकन वाले 513 स्कूलों की होगी जांच, पढिए सूचना
Fatehpur: बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के वह स्कूल जांच के दायरे में आ गए हैं जहां छात्र नामांकन 50 से कम है। बीएसए BSA ने शुक्रवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों BEO को ऐसे स्कूलों school की जांच कर सम्बन्धित स्कूल स्टाफ से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं।विभाग लगातार छात्र नामांकन की समीक्षा कर रहा है। 31 जुलाई की छात्र संख्या के आधार पर बीएसए BSA ने यह कार्रवाई की है।
परिषदीय विद्यालयों vidyalay में छात्र नामांकन बढ़ाने व 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का स्कूलों school में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए स्कूल चलो अभियान व परिवार सर्वेक्षण कराया है। अनेक प्रयासों के बावजूद स्कूलों school में 50 से कम छात्र संख्या होने पर उच्च अधिकारियों ने गहरी नाराजगी जताई है। इस पर जिले के 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों की पहचान की गई तो इनकी संख्या 513 पाई गई। बीएसए BSA ने सभी ब्लॉकों के बीईओ BEO से सभी बिन्दुओं पर जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Leave a Comment