direct benefit transfer:- 1.41 करोड़ अभिभावकों के खातों में भेजी गई यूनिफॉर्म की धनराशि

direct benefit transfer:- 1.41 करोड़ अभिभावकों के खातों में भेजी गई यूनिफॉर्म की धनराशि

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश Pradesh में 1.41 करोड़ विद्यार्थियों के अभिभावकों abhibhabko के खाते में डीबीटी dbt के जरिए यूनिफॉर्म व अन्य सामग्री खरीदने के लिए धनराशि भेज दी है। वहीं लगभग 17 लाख अभिभावकों के बैंक खातों को आधार aadhar से जोड़ने का काम कराया जा रहा है। इसके पूरा होते ही इनके खातों khato में भी धनराशि भेज दी जाएगी।

 

Screenshot 20221019 072334 1

महानिदेशक स्कूल mhanirdeshak शिक्षा विजय किरन आनंद ने अभिभावकों का आह्वान किया है कि वह भेजी गई धनराशि से यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग व स्टेशनरी आदि खरीद लें। वहीं नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया, media चौपाल, गोष्ठियों आदि में भी अभिभावकों से यूनिफॉर्म आदि खरीदने के लिए कहा जा रहा है। शिक्षक भी घर-घर संपर्क कर रहे हैं।

 

वहीं जो खाते आधार से नहीं जुड़े हैं, उसके लिए भी अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है। चालू सत्र 2022-23 में पंजीकृत कुल 1.91 करोड़ विद्यार्थियों के सापेक्ष 1.66 करोड़ विद्यार्थियों student’s व उनके अभिभावकों का आधार सत्यापित किया जा चुका है। शेष विद्यार्थियों के आधार नामांकन namankan के लिए प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो दो आधार नामांकन किट विभाग ने उपलब्ध कराई हैं। न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों kendro पर भी नामांकन केंद्रों की स्थापना के लिए अनुबंध किया गया है।

 

उधर, डीबीटी dbt में पारदर्शी प्रक्रिया के लिए नामांकित विद्यार्थियों का प्रेरणा पोर्टल  prerna portal पर पंजीकरण किया गया है। वहीं विद्यार्थियों व उनके अभिभावक के आधार का डीबीटी मोबाइल dbt mobile app एप से शिक्षकों द्वारा सत्यापित किया जा रहा है। महानिदेशक के अनुसार लगभग 8 लाख विद्यार्थियों का डाटा संदिग्ध मानकर उसका पुनः परीक्षण बीएसए bsa व बीईओ के जरिए किया जा रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join