दीक्षा पोर्टल पर शार्ट कोर्स करेंगे शिक्षक, पढिए सूचना
शिक्षकों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने के लिए शासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत दीक्षा पोर्टल Diksha portal के माध्यम से बेसिक के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों teacher के व्यावसायिक विकास के लिए शार्ट कोर्स course कराए जाने की व्यवस्था की गई है।
इसमें दीक्षा पोर्टल के माध्यम से नई शिक्षा नीति new education policy के हिसाब से डिजीटल शिक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाए जाने के लिए ऑनलाइन शार्ट कोर्स कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति new education policy 2020 में शिक्षकों teacher के लिए डिजिटल तकनीकी के एकीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसे लेकर दीक्षा पोर्टल व मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों teacher के निरंतर व्यवसायिक विकास के लिए शार्ट कोर्स की एक व्यवस्था बनाई गई है।
यह सभी कोर्स साक्षरता और शिक्षा में प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के लिए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद के निदेशक डा. पवन कुमार ने शार्ट कोर्स से संबंधित जानकारी, कोर्स लिंक को प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों teacher के साथ साझा करने के निर्देश दिए हैं।