DA Allowance increase : CM योगी का नए साल से पहले इस विभाग के हजारों कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी

By Ravi Singh

Published on:

DA Allowance increase : CM योगी का नए साल से पहले इस विभाग के हजारों कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी

DA Allowance increase: यूपी की योगी सरकार ने सोमवार को प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। इन कर्मचारियों का नए साल से पहले महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है।

यूपी की योगी सरकार ने सोमवार को

प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। इन कर्मचारियों का नए साल से पहले महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का तोहफा दिया गया है। प्रदेश परिवहन निगम के नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता आठ प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। अभी तक उनको 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था। अब उन्हें 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे 15,843 नियमित कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। आठ प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से परिवहन निगम पर पांच करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों को नए साल से पहले यह तोहफा दिया है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का अनुमोदन निदेशक मंडल द्वारा दिया जा चुका है। यह शासन स्तर पर विचाराधीन है। महंगाई भत्ता 46 से 50 प्रतिशत होने पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ग्रेच्युटी 20 लाख रुपये की अधिकतम सीमा बढ़कर 25 लाख रुपये तक हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारी नए जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे।

amaam 1582105501

इसका फायदा परिवहन निगम को मिलेगा। विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इसी साल मार्च में 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा था तब यह भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हुआ था। उधर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र का कहना है कि यह महंगाई भत्ते की बकाया किश्त थी जो अब लागू कर दी गई है। इसके लागू होने से कर्मचारियों को 2000 रुपये से 5000 रुपये तक का फायदा होगा। जबकि अधिकारियों को 6000 रुपये से 12000 रुपये का फायदा होगा। हालांकि एरियर का लाभ अभी भी नहीं मिल पायेगा।

Leave a Comment