सीटीईटी 2024 प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा कल

By Ravi Singh

Published on:

जीआईसी एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द लखनऊ। प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में एलटी ग्रेड व प्रवक्ता के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया इसी महीने पूरी की जाएगी। काफी समय से नियुक्ति के लिए प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इसकी सूचना जारी की है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड व प्रवक्ता के अवशेष सूची के अभ्यर्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन की प्रक्रिया इसी माह एनआईसी के जरिये की जाएगी। अभ्यर्थियों से पांच विकल्प लेकर उनकी नियुक्ति व पदस्थापन किया जाएगा। विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2018 और 2020 से चल रही इस भर्ती में खाली पदों पर अवशेष सूची के अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं। पिछले दिनों लोक सेवा आयोग ने शासन को इसके लिए सूची भेजी थी। शासन ने विभाग को इसकी औपचारिकता पूरी कर नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। विभाग की ओर से नियुक्ति संबंधित सूचना जारी करने पर अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।

सीटीईटी 2024 प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा कल

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https//ctet.nic.in/ पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी लिंक पर जाकर अनुक्रमांक संख्या, जन्म तिथि, सुरक्षा पिन अंकित कर सबमिट करेंगे।

पेज खुलने के बाद वहां से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। मालूम हो कि सीटीईटी 2024 की परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित होगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली में पेपर दो (6-8)की परीक्षा होगी। परीक्षा 930 से 12 बजे तक चलेगी। दूसरी पाली में पेपर एक (1-5) की परीक्षा होगी। परीक्षा 230 से 5 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में रंग भरने के लिए केवल नीला और काला बॉल प्वाइंट पेन का ही इस्तेमाल करना होगा। किसी और रंग की कलम से रंग नहीं भरना होगा।

बिहार में 16 जिले में बनाए गए हैं परीक्षा केन्द्र

बता दें कि बिहार में 16 जिले में सीटीईटी परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर(आरा), दरभंगा, गया, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण और वैशाली (हाजीपुर) शामिल है।

दो बीईओ सहित 185 स्कूलों के स्टाफ को नोटिस जारी, पढ़ें पूरा मामला

Leave a Comment