UP के डिग्री कॉलेजों में 2556 पद भरे जाएंगे: कैबिनेट

By Ravi Singh

Published on:

एक ही दिन योगी सरकार की दो सौगात, सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने और कोटा पर आदेश जारी

UP के डिग्री कॉलेजों में 2556 पद भरे जाएंगे: कैबिनेट

लखनऊ, । योगी सरकार ने 71 महाविद्यालयों में 2556 पद सृजित करने का निर्णय लिया है। इन महाविद्यालयों में कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय शुरू करने के लिए ये पद सृजित किए गए हैं।

इनमें प्रचार्य के 71 पद, सहायक आचार्य के 1136 पद, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के कुल 639 व चतुर्थ श्रेणी के 710 पद सृजित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि 71 नवनिर्मित या निर्माणाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। विभाग द्वारा वर्तमान में 171 राजकीय महाविद्यालय संचालित हैं। इनमें 71 महाविद्यालय नवनिर्मित अथवा निर्माणाधीन हैं। इनमें से 17 संगठक महाविद्यालय के रूप में चयनित थे।

Leave a Comment