कम छात्र उपस्थिति वाले स्कूलों की होगी नियमित जांच
मऊ, बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति को लेकर बीएसए BSA ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने लगातार कम छात्र उपस्थिति दर्ज करने वाले परिषदीय स्कूलों school की नियमित चेकिंग checking करने पर जोर दिया है।जिससे इन स्कूलों school में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति स्कूल में कम रहने की असल वजह का भी पता लगाया जा सकेगा।
बीएसए BSA संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति पर फोकस करने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों headmaster को दिया गया है। स्कूलों school में बेहतर शैक्षिक माहौल बच्चों को प्रदान करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समय से सभी स्टॉफ स्कूल पर उपस्थित रहें।