Category: Primary Ka Master

  • देखें : डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से माह दिसम्बर 2024 एवं फरवरी 2025 में आयोजित कराये जाने वाले आकलन हेतु निर्धारित दक्षतायें

    देखें : डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से माह दिसम्बर 2024 एवं फरवरी 2025 में आयोजित कराये जाने वाले आकलन हेतु निर्धारित दक्षतायें

    देखें : डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से माह दिसम्बर 2024 एवं फरवरी 2025 में आयोजित कराये जाने वाले आकलन हेतु निर्धारित दक्षतायें

    1001349051

     

  • स्कूलों से कई वर्षों से लापता शिक्षक किए जाएंगे बर्खास्त

    स्कूलों से कई वर्षों से लापता शिक्षक किए जाएंगे बर्खास्त

    स्कूलों से कई वर्षों से लापता शिक्षक किए जाएंगे बर्खास्त

    लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों school में पांच से छह साल से लापता शिक्षकों पर अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बार-बार नोटिस notice के बावजूद भी शिक्षकों teacher ने जवाब नहीं दिया है।अमर उजाला ने आठ दिसंबर के अंक में ‘हद हो गई : कई साल से स्कूल ही नहीं आ रहे।

    शिक्षक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें बताया गया था कि परिषदीय विद्यालयों के छह से अधिक शिक्षक कई साल से बिना किसी सूचना के स्कूल school नहीं आ रहे हैं लेकिन विभाग vibhag ने अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। खबर छपने के बाद विभाग ने अब सक्रियता दिखाई है

    कई साल से स्कूल school नहीं आ रहे शिक्षकों teacher को अब तक कई बार नोटिस जारी किया गया है, लेकिन इसका जवाब उनकी ओर से नहीं आया है। ऐसे सभी शिक्षकों teacher को चिह्नित कर अब उनको बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। – राम प्रवेश, बीएसए BSA

     

  • सुशील कुमार यादव का वीडियो के माध्यम से शिक्षामित्रों को बड़ा सन्देश, जानें क्या कहा उन्होंने क्या जानकारी दी?

    सुशील कुमार यादव का वीडियो के माध्यम से शिक्षामित्रों को बड़ा सन्देश, जानें क्या कहा उन्होंने क्या जानकारी दी?

    सुशील कुमार यादव का वीडियो के माध्यम से शिक्षामित्रों को बड़ा सन्देश, जानें क्या कहा उन्होंने क्या जानकारी दी?

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇

     

  • सरकारी कर्मचारी हेतु उपयोगी email

    सरकारी कर्मचारी हेतु उपयोगी email

    सरकारी कर्मचारी हेतु उपयोगी email

    उपयोगी

    cmup@nic.in मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश।
    csup@nic.in मुख्य सचिव कार्यालय, उत्तर प्रदेश।
    spgoyal@nic.in प्रमुख सचिव, माननीय मुख्यमंत्री।
    cssob20@gmail.com मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश।

     

  • Mutual Fund : म्यूचुअल फंड निवेश में बड़ी गिरावट , बाजार में हलचल का असर

    Mutual Fund : म्यूचुअल फंड निवेश में बड़ी गिरावट , बाजार में हलचल का असर

    Mutual Fund : म्यूचुअल फंड निवेश में बड़ी गिरावट , बाजार में हलचल का असर

    नई दिल्ली, एजेंसी। इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश में नवंबर माह के दौरान बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मासिक आधार पर 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह निवेश 35,943 करोड़ रुपये रहा है, जबकि अक्तूबर में 41,887 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। यह गिरावट शेयरों में निवेश वाली योजनाओं में दर्ज की गई है।

    एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, वहीं, नवंबर में बड़ी कंपनियों के लार्ज कैप फंड में निवेश 26 प्रतिशत घटकर 2,548 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले महीने 3,452 करोड़ रुपये था। इसके अलावा क्षेत्रवार आधारित (थीमैटिक श्रेणी) फंड में भी गिरावट देखी गई। नवंबर माह में इसमें 7,658 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि इस खंड में अक्टूबर में 12,279 करोड़ और सितंबर में 13,255 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

    मिड और स्मॉल कैप फंड चमके : हालांकि, मिड कैप और स्मॉल कैप फंड में वृद्धि देखी गई। मिड कैप फंड मासिक आधार पर 4.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,883 करोड़ रुपये और स्मॉल कैप नौ प्रतिशत बढ़कर 4,112 करोड़ रुपये रहा।

    बाजार में हलचल का असर

    ● घरेलू बाजार में अक्तूबर-नवंबर में अस्थिरता

    ● निवेशक निवेश से हाथ खींचे

    ● वैश्विक स्तर पर विभिन्न व्यापक आर्थिक कारक

    ● भू-राजनीतिक तनाव से बाजारों में उतार-चढ़ाव

    ● एफडी पर ब्याज दरें बढ़ने से भी निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प चुना।

  • निपुण लक्ष्य ऐप से आकलन हेतु चयनित विद्यालयों की जनपदवार सूची, यहां से करें डाउनलोड , साथ दिशा-निर्देश व् अन्य महत्वपूर्ण लिंक

    निपुण लक्ष्य ऐप से आकलन हेतु चयनित विद्यालयों की जनपदवार सूची, यहां से करें डाउनलोड , साथ दिशा-निर्देश व् अन्य महत्वपूर्ण लिंक

    निपुण लक्ष्य ऐप से आकलन हेतु चयनित विद्यालयों की जनपदवार सूची, यहां से करें डाउनलोड , साथ दिशा-निर्देश व् अन्य महत्वपूर्ण लिंक

    समस्त DIET प्राचार्य, BSA, DCT, BEO, SRG, एवं ARP कृपया ध्यान दें:

    आप अवगत हैं कि डी० एल० एड० प्रशिक्षुओं द्वारा 16 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2024 तक प्रथम फेज का आकलन किया जाना है । उक्त के सम्बन्ध में आज दिनांक 10 दिसम्बर 2024 को आहूत zoom VC के माध्यम से आपको जनपदवार रोस्टर बनाने की सूचना दी गयी है । इसके साथ ही निपुण लक्ष्य ऐप में किये गए तकनीकी बदलाव एवं सवालों का निपुण लक्ष्य ऐप पर प्रवाह भी दिखाया गया

    तत्क्रम में आपके उपयोगार्थ निम्नलिखित सूचना साझा की जा रही है:

    आकलन हेतु चयनित विद्यालयों की जनपदवार सूची:

    👉https://bit.ly/3Vu15Tt

     

    – रोस्टर बनाने हेतु template:

    👉https://bit.ly/rostertemplate1

     

    दिनांक 10 दिसम्बर, 2024 को आहूत VC का प्रस्तुतीकरण:

    👉https://bit.ly/4ixhAbh

     

    – नए निपुण लक्ष्यों पर आधारित प्रश्नों का एक सैंपल पेपर (संलग्न)

    रोस्टर बनाते समय निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखें:

    1. रोस्टर टेम्पलेट में कुछ भी एडिट, फाइल को डाउनलोड करने के बाद ही करें।

    2. डिस्ट्रिक्ट के कॉलम पर फिल्टर लगा कर अपने जनपद का ही डाटा देखें और रोस्टर बनाना प्रारम्भ करें।

    3. दो (2) प्रशिक्षुओं की एक टीम बनाएं।

    4. एक टीम द्वारा प्रतिदिन 2 विद्यालयों में आकलन कार्य किया जाएगा।

    5. यह सुनिश्चित किया जाय कि आकलन 28 दिसंबर, 2024 तक पूर्ण हो जाए।

    4. जिन DIETs के माध्यम से 2 जनपदों में आकलन कार्य किया जाना है, उनके द्वारा एक बार में एक ही जनपद का डाटा फॉर्म पर अपलोड किया जाए तथा आपसी समन्वय से रोस्टर बनाया जाए।

    अतः निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्तानुसार रोस्टर बनाकर राज्य परियोजना कार्यालय के साथ निम्नलिखित गूगल फॉर्म के माध्यम से 12 दिसम्बर 2024 तक साझा करने का कष्ट करें :

    गूगल फॉर्म:

    https://bit.ly/rostersubmission1

     

    आज्ञा से,

    महानिदेशक

    स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

     

  • Nipun School Nomination Data Final: निपुण आकलन हेतु चयनित विद्यालयों की जनपदवार सूची, यहां से करें डाउनलोड

    Nipun School Nomination Data Final: निपुण आकलन हेतु चयनित विद्यालयों की जनपदवार सूची, यहां से करें डाउनलोड

    Nipun School Nomination Data Final: निपुण आकलन हेतु चयनित विद्यालयों की जनपदवार सूची, यहां से करें डाउनलोड

     

    Nipun School Nomination Data Finalclick here and download

     

    Screenshot 2024 12 11 074006

  • Udise Plus – 2024-25 व APAAR ID वीडियो TUTORIAL: यू डाइस प्लस व अपार आईडी सहायतार्थ वीडियो ट्यूटोरियल लिंक

    Udise Plus – 2024-25 व APAAR ID वीडियो TUTORIAL: यू डाइस प्लस व अपार आईडी सहायतार्थ वीडियो ट्यूटोरियल लिंक

    Udise Plus – 2024-25 व APAAR ID वीडियो TUTORIAL: यू डाइस प्लस व अपार आईडी सहायतार्थ वीडियो ट्यूटोरियल लिंक

    *Udise Plus – 2024-25*

    *(1) – Udise Plus में Dropbox कैसे खाली करें*

    *(2) – Udise Plus में Transfer Certificate Module पर कैसे कार्य करें। (TC ले चुके बच्चों को कैसे हटाएं)*

     

    *(3) – Udise Plus में GP, EP, FP कैसे भरें।*

    *(4) – Udise Plus में नये विद्यार्थियों को कैसे जोड़ें।*

    *(5)- Udise Plus में विद्यार्थी के नाम में सुधार कैसे करें।*

    *(6)- Udise Plus में Profile and Facility Module कैसे भरें।*

    *(7)- Udise Plus में Teacher Module पर कैसे कार्य करें।*

    *(8)- Udise Plus में रिपीटर्स विद्यार्थियों को कैसे हटाएं।*

    *APAAR ID TUTORIAL*

    *(9)- बच्चों की अपार आईडी कैसे बनाएं*

  • दिसम्बर माह के महत्वपूर्ण कार्य ,जरूर देखें

    दिसम्बर माह के महत्वपूर्ण कार्य ,जरूर देखें

    दिसम्बर माह के महत्वपूर्ण कार्य ,जरूर देखें ,जरूर देखें

    *दिसम्बर माह के महत्वपूर्ण कार्य*
    ➡️ *निपुण आंकलन (कक्षा -1 एवं 2)*

    👉 डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा आयोजन माह-दिसम्बर 2024

    👉 दिनांक: 16-12-2024 से 30-12-2024 तक किसी भी तिथि को

    ➡️ *मेगा अपार दिवस 9 व 10 दिसम्बर को*

    👉 दिनांक: 09-12-2024 से 10-12-2024 तक

    ➡️ *फिट इंडिया सप्ताह*

    👉 छठा संस्करण मनाया जायेगा.

    👉 दिनांक: 09-12-2024 से 14-12-2024 तक

    ➡️ *Eco Clubs for Mission Life Activity*

    👉 राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जायेगा.

    👉 दिनांक: 14-12-2024

    ➡️ *संकुल मीटिंग*

    👉 विद्यालय अवधि के बाद

    👉 दिनांक: 17-12-2024

    ➡️ *इंचार्ज/हेड+BEO मीटिंग 👉 BRC पर

    👉 दिनांक: 28-12-2024

    ➡️ *निर्धारित तिथि में यदि कोई अवकाश है तो अगले कार्य दिवस में मनाया जाये*

  • महंगाई, वृद्धि दर में संतुलन बनाना सबसे जरूरी :दास

    महंगाई, वृद्धि दर में संतुलन बनाना सबसे जरूरी :दास

    महंगाई, वृद्धि दर में संतुलन बनाना सबसे जरूरी :दास

    नई दिल्ली, एजेंसी। आरबीआई के निवर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपना छह वर्ष का कार्यकाल मंगलवार को पूरा कर लिया। अपनी सेवानिवृत्ति के दिन पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरबीआई के समक्ष मौजूद प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महंगाई और आर्थिक वृद्धि के संतुलन को बहाल करना सबसे जरूरी काम है।

    दास ने कहा कि नवनियुक्त आरबीआई गवर्नर को बदलती विश्व व्यवस्था को समझना होगा। साइबर खतरों से प्रभावी ढंग से निपटना होगा और नई प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए गवर्नर संजय मल्होत्रा वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के अलावा केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा और यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस जैसी आरबीआई की पहल को आगे बढ़ाएंगे।

    रेपो दर बात रखी दास ने कहा कि आर्थिक वृद्धि में नरमी के लिए सिर्फ रेपो दर नहीं, बल्कि कई अन्य कारक भी जिम्मेदार हैं। दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने लगातार 11 बार से रेपो दर में बदलाव नहीं किया है। इस पर उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों तथा भविष्य के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए मौद्रिक नीति को जितना संभव हो सके उतना उपयुक्त बनाने का प्रयास किया गया है।
    अर्थव्यवस्था के लिए सर्वश्रेष्ठ करेंगे मल्होत्रा

    आरबीआई के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मंगलवार को कहा कि 11 दिसंबर को पदभार संभालने के बाद वह सभी नजरियों को समझने और अर्थव्यवस्था के लिए सर्वोत्तम काम करने की कोशिश करेंगे। किसी को भी सभी दृष्टिकोण समझने होंगे।