स्कूलों से कई वर्षों से लापता शिक्षक किए जाएंगे बर्खास्त

By Ravi Singh

Published on:

Primary Ka Master

स्कूलों से कई वर्षों से लापता शिक्षक किए जाएंगे बर्खास्त

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों school में पांच से छह साल से लापता शिक्षकों पर अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बार-बार नोटिस notice के बावजूद भी शिक्षकों teacher ने जवाब नहीं दिया है।अमर उजाला ने आठ दिसंबर के अंक में ‘हद हो गई : कई साल से स्कूल ही नहीं आ रहे।

शिक्षक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें बताया गया था कि परिषदीय विद्यालयों के छह से अधिक शिक्षक कई साल से बिना किसी सूचना के स्कूल school नहीं आ रहे हैं लेकिन विभाग vibhag ने अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। खबर छपने के बाद विभाग ने अब सक्रियता दिखाई है

कई साल से स्कूल school नहीं आ रहे शिक्षकों teacher को अब तक कई बार नोटिस जारी किया गया है, लेकिन इसका जवाब उनकी ओर से नहीं आया है। ऐसे सभी शिक्षकों teacher को चिह्नित कर अब उनको बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। – राम प्रवेश, बीएसए BSA

 

Leave a Comment