BLO पर मनमानी का लगाया आरोप, मतदाताओं ने किया हंगामा

BLO पर मनमानी का लगाया आरोप, मतदाताओं ने किया हंगामा

 रेणुकूट, स्थानीय आर्य समाज स्कूल परिसर में सोमवार को मतदाताओं ने बीएलओ पर मतदाता सूची बनाने में मनमानी का आरोप लगा कर हंगामा किया। आरोप लगाया कि इस मनमानी के चलते हजारों लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20221109 083450

विदित हो कि नगर पंचायत में नाम शामिल कराने की प्रक्रिया बीते कुछ दिनों से चल रही है। जिसके तहत सोमवार को नगर में जगह-जगह बीएलओ की तरफ से बैठकर नाम शामिल करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी। इस दौरान आर्य समाज स्कूल परिसर में बैठे बीएलओ के पास कुछ मतदाता गए और बीएलओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आपत्ति जताने लगे। मतदाताओं का आरोप था कि बीएलओ द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है और सुविधा शुल्क लेकर बाहरी मतदाताओं का नाम नगर पंचायत की सूची में शामिल किया जा रहा है जबकि यहां रह रहे लोगों का नाम नहीं जोड़ा जा रहा है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय राय ने कहा कि रेणुकूट नगर के साथ-साथ मुर्धवा, खाड़पाथर में भी तैनात बीएलओ की तरफ से जमकर मनमानी की गई है। मौके पर पहुंचे समाजसेवी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बीएलओ की तरफ से जमकर मनमानी की जा रही है, जिससे हजारों मतदाता चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे। बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे इस तरह की मनमानी चल रही है। इस मौके पर दिनेश सोनी, शिवशंकर, विनोद कुमार, विक्रमा गिरी, विपिन कुमार गिरी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join