Basic shiksha news : सौ की परीक्षा में दो सौ अंक देंगे गुरुजी, पढ़िए सूचना

By Ravi Singh

Published on:

Basic shiksha news : सौ की परीक्षा में दो सौ अंक देंगे गुरुजी, पढ़िए सूचना

Bijnor: बेसिक शिक्षा विभाग vibhag की ओर से जारी हो रहे नित नए आदेशों ने शिक्षकों teacher को पशोपेश में डाल दिया है।ऑनलाइन की जा रही छात्र-छात्राओं को हॉलिस्टिक रिपोर्ट (समग्र रिपोर्ट) में गुरुजी guruji को अब पूर्णांक से भी ज्यादा अंक देने होंगे। पूरे सत्र में 100 अंकों की परीक्षा Exam होती है, लेकिन रिपोर्ट में पूर्णांक 200 दिया गया है।

परिषदीय स्कूलों school में प्रतिवर्ष 10-10 अंकों की दो सत्र परीक्षा के अलावा 30 अंकों की अर्धवार्षिक और 50 अंकों की वार्षिक परीक्षा Exam होती है। इस तरह पूरे सत्र में कुल 100 अंकों की परीक्षा होती है। इसी के आधार पर इस बार की प्रथम सत्र परीक्षा Exam सितंबर माह में 10 अंकों की हो चुकी है। इसके अंक भी परिणाम रजिस्टर में दर्ज किए जा चुके हैं।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा Exam का भी कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। इसका भी पूर्णांक 50 दिया गया है। इसके बावजूद कक्षा तीन, चार और पांच की ऑनलाइन की जा रही रिपोर्ट में सत्र परीक्षा Exam का पूर्णांक 20 और अर्द्धवार्षिक का 60 दिया गया है।

साल भर में होने वाली परीक्षाओं exam का कुल पूर्णांक 100 है, जबकि हॉलिस्टिक रिपोर्ट report में वर्षभर की परीक्षाओं exam का पूर्णांक 200 दर्ज करना है। शिक्षकों teacher की समझ नहीं आ रहा कि जब सत्र परीक्षा 10 अंकों की हुई है तो वे 20 पूर्णांक में से अंक कैसे भरें। आगे होने वाली परीक्षाओं exam में भी यही स्थिति होने वाली है।

ये भी पढ़ेंशिक्षामित्र अनुदेशक की जल्द होगी CM से बात, तब हो सकता है सरकार का ऐलान! अभी इंतजार बाकी है।

ये भी पढ़ें – आज 30 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, कल से चलेगी पुरवाई; घना होगा कोहरा

ये भी पढ़ें – हर साल पा सकते हैं 40000 तक स्कॉलरशिप, 10वीं-12वीं पास के लिए एलआईसी की स्कीम

ये भी पढ़ें – शिक्षामित्र: शिक्षामित्रों के संघर्ष का होगा अंत, जल्द आएगा परिणाम! शिव कुमार शुक्ला ने दिया अपडेट!

Leave a Comment