बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देश परिषदीय स्कूलों में सघन चेकिंग, हड़कंप

बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देश परिषदीय स्कूलों में सघन चेकिंग, हड़कंप

मेजा। बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को शिक्षा विभाग की टीम ने क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में पहुंच पठन-पाठन सहित अन्य कार्यो का औचक निरीक्षण किया। टीम के औचक निरीक्षण से परिषदीय विद्यालयों में हड़कम्प की स्थिति रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20221013 055725

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड उरूवा के विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण हेतु कुल आठ टीमें भेज रखी थी। सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक इन टीमों ने विद्यालयों में पहुंच विभाग से मिले कंपोजिट गांट के कागजात व स्कूलों की मरंमत रंगाई पोताई के अलावा शिक्षा व्यवस्था कैसी है, इसका बारीकी से निरीक्षण किया। टीम तरहार क्षेत्र के रैपुरा, कंजौली, मदरा मुकुन्दपुर, के अलावा बिगहनी, बिगहना, तरवाई, समोगरा, सिटकी, बिजौरा, खानपुर, मेजारोड, लोहारी सहित दो दर्जन से अधिक प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में गई। टीम के आने के पूर्व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं को जानकारी मिल गई थी, जिससे लापरवाही करने वाले कुछ शिक्षक बुधवार को समय से पूर्व विद्यालयों में पहुंच जवाब सवाल कैसे देना है, इस विषय पर तैयारी कर रखे थे।

Read more 

👉 Post office scheme 2022:- डाकघर की इस स्कीम में एक बार पैसा लगाने के बाद घर बैठे होगी कमाई, ब्याज इतना कि बैंक भी हो जाते हैं फेल

👉 Gold ,Silver Price today 2022:- सोने चांदी के भाव में बड़ी गिरावट ,चांदी 2,120 रुपये टूटकर 60 हजार के भी नीचे आया, 

👉 यूपी में 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, प्रशिक्षण के साथ मिलेगा 11000 रुपये मानदेय; पढ़ें पूरी डिटेल

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join