Shikshamitra news

बडी खबर: दो शिक्षामित्रो की सेवा समाप्त करने के निर्देश, वजन जानकर आप भी हो जाएगे हैरान

बडी खबर: दो शिक्षामित्रो की सेवा समाप्त करने के निर्देश, वजन जानकर आप भी हो जाएगे हैरान
Written by Ravi Singh

बडी खबर: दो शिक्षामित्रो की सेवा समाप्त करने के निर्देश, वजन जानकर आप भी हो जाएगे हैरान

Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश uttar pradesh के बस्ती जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अनूप कुमार ने जिले की दो शिक्षा मित्रों की सेवा समाप्ति के लिये निर्देश दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापकों headmaster को संविदा सामाप्ति के लिए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है।

अब सवाल उठता है कि बीएसए BSA अनूप कुमार ने आखिर शिक्षामित्र के प्रति इतना शख्त रुख क्यों अख्तियार किया। हालांकि अब देखना होगा कि शिक्षामित्र Shikshamita की संविदा समाप्ति के इस प्रकरण में क्या नया मोड़ आता है।

बडी खबर: दो शिक्षामित्रो की सेवा समाप्त करने के निर्देश, वजन जानकर आप भी हो जाएगे हैरान

बडी खबर: दो शिक्षामित्रो की सेवा समाप्त करने के निर्देश, वजन जानकर आप भी हो जाएगे हैरान

अब बात करते हैं कि बीएसए BSA ने जिन दो शिक्षामित्रों की संविदा समाप्ति के निर्णय लिया है। आखिर उनकी गलती क्या थी कि जिसके कारण बीएसए BSA को इतना बड़ा निर्णय लेना पड़ा।

दरअसल बस्ती जिले के बीएससी BSA अनूप कुमार शिक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने के लिए जिले के 17 परिषदीय विद्यालयों Vidalaya का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में ब्लॉक संसाधन केंद्र व कस्तूरबा विद्यालय Vidalaya भी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि जनपद district के विकास खण्ड सल्टौआ में दो शिक्षामित्र विगत एक साल year से लगातार गैर हाजिर चल रहे हैं और उनके द्वारा विभाग Vibhag को किसी तरह की कोई सूचना भी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

दोनों शिक्षामित्रों Shikshamitro के लगातार अनुपस्थित पाए जाने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बस्ती बीएसए BSA अनुप कुमार ने तत्काल प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया की दोनों शिक्षामित्रों Shikshamitro के प्रकरण में उनकी संविदा समाप्ति करने के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा जाए।

वहीं बीएसए BSA द्वारा लिए गए इस सख्त निर्णय से जिले के शिक्षामित्रों Shikshamitro में हड़कंप मच गया है हालांकि अब देखना होगा कि विभाग इस पूरे प्रकरण में क्या कुछ कार्यवाही करता है और लगातार अनुपस्थित चल रहे शिक्षामित्रों Shikshamitro की तरफ से अपनी सफाई में क्या कुछ प्रत्यावेदन दिया जा रहा है।

इतना ही नही बीएसए BSA के निरीक्षण में 10 शिक्षक व 10 शिक्षामित्र के अलावा अनुचर अनुपस्थित भी अनुपस्थित पाए गए हैं। बीएसए BSA अनूप कुमार ने इन सभी के एक दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण में विकास खण्ड सल्टौआ के प्राथमिक विद्यालय Vidalaya करमा पाठक तथा बस्थनवा सल्टौआ में शिक्षामित्र Shikshamita एक साल से अधिक समय से बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। जिनके खिलाफ बीएसए BSA ने सख्त रुख अख्तियार किया है।

 

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join