प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दिया जा रहा घटिया खाना

प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दिया जा रहा घटिया खानाPicsart 22 09 20 09 33 17 280

सासनी बेसिक शिक्षा विभाग बेशक बच्चों को मिड-डे-मील में गुणवत्ता भोजन देने का दावा करता है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। कस्बा के मोहल्ला पथवारी मंदिर स्थित प्राथमिक विद्यालय संख्या दो में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर खुद विद्यालय शिक्षिका ने सवाल उठाए हैं। विद्यालय के विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी आए दिन इसकी शिकायत कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

दरअसल विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने शिकायत की थी कि पिछले एक माह से विद्यालय में न तो रोटियां आ रही हैं और जो दाल-चावल आते हैं, वह भी मानक के अनुरूप नहीं होते। पिछले कई दिनों से इसी प्रकार का भोजन आ रहा है, जो कि खाने योग्य नहीं है। कई बार छात्र-छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

 

 

 

विद्यालय के प्रधानाध्यापक छुट्टी पर थे, लेकिन विद्यालय की प्रभारी विम्मी वर्मा ने बताया कि उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की है, फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है और न ही कोई कार्रवाई की गई है। शिक्षिका ने बताया कि बच्चों को जो दाल, चावल, सब्जी भोजन में दिए जा रहे हैं, यह मानक के अनुरूप नहीं है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join