Basic Shiksha News: बच्चों की सुरक्षा का शपथ पत्र देंगे स्कूल,सभी बीईओ को पत्र भेजकर प्रभावी कराने का निर्देश

बच्चों की सुरक्षा का शपथ पत्र देंगे स्कूल,सभी बीईओ को पत्र भेजकर प्रभावी कराने का निर्देश

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ज्ञानपुर। जिले के सरकारी, कान्वेंट स्कूल के प्रधानाध्यापक को अब बच्चों की सुरक्षा के लिए शपथ पत्र देना होगा। राष्ट्रीय बाल एवं संरक्षण आयोग के निर्देश पर संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक ने सुरक्षा उपायों पर ब्योरा मांगा है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इसको एक सप्ताह में प्रभावी कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

हवा में सुधार, कल से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अक्सर संचालकों की लापरवाही से घटनाओं में बच्चों को नुकसान पहुंचता है। जिसको राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान में लिया है। आयोग के निर्देश पर सुरक्षा उपायों की स्थिति पता करने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार ने सभी बीएसए को पत्र भेजकर सात दिन में पूरा ब्योरा देने के निर्देश दिया हैं। इसमें पहली से आठवीं तक के परिषदीय, कान्वेंट स्कूल शामिल हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि निदेशक का पत्र आया है।

 

खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों से शपथ पत्र लेकर सूचना देने के लिए कहा गया है। एक सप्ताह में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

 

 

 

सुरक्षा मानकों पर मांगी है जानकारी

 

 

प्री प्राइमरी, प्राइमरी और उच्च प्राथमिक की कक्षाएं अलग-अलग संचालित हो

 

प्रत्येक कक्षा में एक खिड़की दरवाजा प्रांगण की ओर खुला हो

 

छुट्टी के बाद यह सुनिश्चित करें कि बच्चा कक्षा में छूटा न हो।

 

■ हैंडवॉश बेसिन और शौचालय की व्यवस्था, फर्स्ट एड होना जरूरी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join