Author: Ravi Singh

  • जिले के 13 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस

    जिले के 13 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस

    जिले के 13 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस

    मेरठ जिले के परिषदीय स्कूलों में मिड-डे मील की डिजीटल रजिस्टर में प्रविष्टि नहीं कराने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जताई। मेरठ जनपद में कुल 1068 हैं, लेकिन शतप्रतिशत कार्य नहीं हो रहा है। संख्या बहुत कम है। डिजीटल रजिस्टर में मिड-डे मील की हाजिरी की प्रविष्टि नहीं होने पर जिले के 13 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस और विकास क्षेत्र के एआरपी से भी जवाब तीन दिन के अंदर मांगा गया है।

    1000856508 2

    नोटिस मिलते ही एबीएसए सक्रिय हुए हैं। मवाना के खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रयास करके बुधवार को 19 प्राइमरी स्कूलों में मिड-डे मील की डिजीटल रजिस्टर में प्रविष्टि कराई। वहीं, मेरठ नगर क्षेत्र में भी 129 स्कूल हैं और दस से 12 इस कार्य को कर रहे हैं। बहरहाल उन्होंने अन्य शिक्षकों को मिड-डे मील की डिजीटल रजिस्टर में प्रविष्टि करने के सख्त आदेश दिए हैं। बीएसए आशा चौधरी ने जारी पत्र में कहा है कि इस कार्य के लिए पहले भी निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

    इस संबंध में बीएसए ने तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। इस संबंध में शासन ने 20 जुलाई 23 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों को पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन कराने का निर्णय लिया है। इसके चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने 12 नवंबर 24 को मेरठ जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें 12 ब्लॉक के 12 खंड शिक्षा अधिकारी और मेरठ नगर के एक एबीएसए शामिल हैं। बीएसए की ओर से जारी नोटिस में कहा कि मेरठ नगर व सभी विकास खंडों के विद्यालयों में डिजीटल रजिस्टर में छात्र उपस्थिति एवं मध्याह्न भोजन रजिस्टर में प्रविष्टि नहीं की जा रही है।

    बार-बार शासन स्तर से इस मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है। उन्होंने तीन दिवस का डाटा अवलोकन किया तो पता चला कि पूरे जिले में किसी भी विद्यालय में डिजीटल रजिस्टर में मध्यान्ह भोजन पाने वाले बच्चों की संख्या की प्रविष्टि नहीं की जा रही है। इसकी प्रगति रिपोर्ट मात्र दो प्रतिशत है।

    वहीं, मुख्यालय से अजय कुमार ने कहा कि इसके लिए लगातार कार्य चल रहा है। कुछ शिक्षक विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन समझाया जा रहा है कि इस आदेश का पालन हो। आज भी यह करवाया व समझाया जाएगा। वहीं, मवाना खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार ने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता पर किया जायेगा। आज भी एआरपी को साथ लेकर प्राइमरी स्कूलों में मिड-डे मील की डिजीटल रजिस्टर में प्रविष्टि कराई जाएगी

  • एक आईएएस,तीन पीसीएस निलंबित

    एक आईएएस,तीन पीसीएस निलंबित

    एक आईएएस,तीन पीसीएस निलंबित

    राज्य सरकार ने लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश छह साल तक लटकाए रखने के मामले को लेकर भाजपा विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद एक आईएएस व तीन पीसीएस अफसरों को निलंबित कर दिया है। चारों अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध करते हुए जांच मंडलायुक्तों को सौंपी गई है।

    नियुक्ति विभाग ने आईएएस अधिकारी अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह और पीसीएस अधिकारियों में अरुण कुमार सिंह एडीएम बाराबंकी, विधेश सिंह नगर मजिस्ट्रेट झांसी और रेनू एसडीएम बुलंदशहर को निलंबित किया है।

    ये चारों अधिकारी समय-समय पर लखीमपुर खीरी में तैनात रहे हैं और पैमाइश के मामलों को लटाए रखने के दोषी पाए गए हैं। नियुक्ति विभाग ने इन अधिकारियों को निलंबित करते हुए इनके खिलाफ जांच बैठा दी है

    भूमि अधिग्रहण घोटाले में 10 राजस्व कर्मी निलंबित

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी जीरो टालरेंस नीति के तहत जौनपुर में हाईवे भूमि अधिग्रहण घोटाले में चार राजस्व निरीक्षक समेत 10 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें चार करोड़ रुपये से ज्यादा का फर्जी भुगतान किया गया था। मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए इन सभी 10 कर्मियों व अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। नियुक्ति विभाग ने कार्रवाई के लिए संबंधित फाइल राजस्व विभाग को भेज दी है

    निलंबित चार अधिकारियों के खिलाफ शुरू हुई जांच

    लखनऊ, विशेष संवाददाता। पैमाइश के मामलों को लटाए रखने के दोषी मिले चारों निलंबित अधिकारी समय-समय पर लखीमपुर खीरी में तैनात रहे हैं। नियुक्ति विभाग ने इनके खिलाफ जांच बैठा दी है।

    योगी सरकार ने UP

    लखीमपुर खीरी के सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा का 24 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह स्कूटी पर बैठकर कलक्ट्रेट परिसर गए और बीच सड़क पर एसडीएम से लेकर कानूनगो की शिकायत करते हुए नजर आए। इस वीडियो में विधायक कह रहे थे कि सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दायल की भूमि की पैमाइश के लिए घूस में 5000 रुपये लिए गए, उसे रुपये वापस कराइए।

    नकहा ब्लाक के विश्वेश्वर संघ से जुड़े हुए हैं और छह साल पहले उन्होंने अपनी भूमि की पैमाइश कराने के लिए धारा-24 के तहत वाद एसडीएम के यहां दायर किया था। उनकी भूमि की मेड़बंदी तो करा दी गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही विपक्षियों से मिलकर इसे तुड़वा दिया गया। विश्वेश्वर दयाल इसकी शिकायत लेकर भाजपा विधायक के पास गए थे और वह स्कूटी पर बैठक कर कलेक्ट्रेट परिसर गए थे।

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उच्च स्तर पर इसका संज्ञान लेते हुए नियुक्ति विभाग से पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश दिया गया। नियुक्ति विभाग ने लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी से इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी थी। इसमें यह पूछा गया कि छह साल पहले यानी वर्ष 2019 के बाद कौन-कौन उप जिलाधिकारी, तसीलदार और नायब तहसील वहां तैनात रहा। उन्होंने पैमाइश के मामले में क्या कार्रवाई की। जिलाधिकारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर इन चारों अफसरों को इसके लिए दोषी पाया गया है।

    नियुक्ति विभाग ने लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी से इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी थी। इसमें यह पूछा गया कि छह साल पहले यानी वर्ष 2019 के बाद कौन-कौन उप जिलाधिकारी, तसीलदार और नायब तहसील वहां तैनात रहा। उन्होंने पैमाइश के मामले में क्या कार्रवाई की। जिलाधिकारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर इन चारों अफसरों को इसके लिए दोषी पाया गया है।

    फर्जी भुगतान में दोषी पाए जाने पर किया निलंबित

    लखनऊ। जौनपुर में हाईवे भूमि अधिग्रहण घोटाले मामले में नियुक्ति विभाग की रिपोर्ट में कार्यालय सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति, जौनपुर में तैनात राजस्व निरीक्षक संतोष तिवारी, उदयराज, शिवकुमार व बृजेश सिंह को फर्जी भुगतान में दोषी ठहराया गया है। इसके अलावा अमीन मिलानकर्ता के पद पर तैनात अनिल यादव, अनिल मंडल, हिमांशु शर्मा, रोबिन साहू, आशीष कुमार सिंह और सौरभ मौर्या भी दोषी पाए गए हैं। इस मामले में अपर जिलाधिकारी भू राजस्व व सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति गणेश प्रसाद को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

  • 16 तारीख को अवकाश से संबंधित आदेश जिलाधिकारी महोदय जी का

    16 तारीख को अवकाश से संबंधित आदेश जिलाधिकारी महोदय जी का

    16 तारीख को अवकाश से संबंधित आदेश जिलाधिकारी महोदय जी का

    1001298617 1

  • 16 नवंबर को जनपद में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला का रहेगा अवकाश , देखें आदेश

    16 नवंबर को जनपद में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला का रहेगा अवकाश , देखें आदेश

    16 नवंबर को जनपद में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला का रहेगा अवकाश , देखें आदेश

    उपजिलाधिकारी / मेला मजिस्ट्रेट अनूपशहर ने अपने कार्यालय पत्रांकः-1141 / न०पा०प०अ० कार्तिक पूर्णिमा / दिनांक 09.11.2024 के माध्यम से अवगत कराया है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला वर्ष 2024 पतित पावनी पुण्य सलिला मॉ भागीरथी के पावन तट पर दिनांक 12.11.2024 से 28.11.2024 तक चलेगा। मुख्य स्नान पर्व दिनांक 14.11.2024 की मध्य रात्रि से दिनांक 15.11.2024 दिन शुक्रवार का है। इस अवसर पर कस्बा अनूपशहर के अन्र्तगत आने वाले सभी सरकारी / अर्द्धसरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों मे दिनांक 14.11.2024 से 16.11.2024 तक अवकाश घोषित किये जाने के आदेश दिये गये है।

    उक्त के कम मे नगर क्षेत्र अनूपशहर के अन्र्तगत आने वाले परिषदीय विद्यालयो / मान्यता प्राप्त विद्यालयो (1-8) में दिनांक 14.11.2024 से 16.11.2024 तक अवकाश घोषित किया जाता है।

    Screenshot 2024 11 13 13 18 19 49 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f

  • हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों की सुनवाई में कही बड़ी बात! कल तक हाजिर हों सरकार के जिम्मेदार अधिकारी!

    हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों की सुनवाई में कही बड़ी बात! कल तक हाजिर हों सरकार के जिम्मेदार अधिकारी!

    हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों की सुनवाई में कही बड़ी बात! कल तक हाजिर हों सरकार के जिम्मेदार अधिकारी!

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇

     

     

  • Mobile Recharge Update: 479 रुपए का प्लान 84 दिन, मिलेगा अनलिमिटेड फायदा, जानिए किस कंपनी ने लांच किया

    Mobile Recharge Update: 479 रुपए का प्लान 84 दिन, मिलेगा अनलिमिटेड फायदा, जानिए किस कंपनी ने लांच किया

    Mobile Recharge Update: 479 रुपए का प्लान 84 दिन, मिलेगा अनलिमिटेड फायदा, जानिए किस कंपनी ने लांच किया

    JIO समेत सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों company ने पिछले जुलाई में अपने मोबाइल टैरिफ में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। Mobile Recharge Update  इसके बाद से मोबाइल रिचार्ज recharge प्लान plan काफी महंगे हो गए हैं

    Mobile Recharge Update

    Mobile Recharge Update
    Mobile Recharge Update

    JIO के पास फिलहाल 14 दिन से लेकर 365 दिन day तक की वैधता वाले रेगुलर रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिनमें यूजर्स user को अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट डेटा, एसएमएस SMS आदि का लाभ मिलता है। Mobile Recharge Update

    84 दिन days वाले प्लान 28 दिन वाले रिचार्ज recharge से सस्ते होते हैं, इसलिए ज्यादातर यूजर्स user 3 महीने वाले प्लान से रिचार्ज recharge कराते हैं।

    अगर आप भी JIO यूजर user हैं और 84 दिनों days वाले सबसे सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो JIO का यह सस्ता रिचार्ज recharge प्लान 859 रुपये का है। इस प्लान में यूजर्स user को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग free calling का फायदा मिलता है। इसके अलावा यूजर्स user को फ्री नेशनल रोमिंग का भी फायदा मिलता है।

    इस रिचार्ज recharge प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डेटा और 100 मुफ्त एसएमएस sms मिलते हैं।इस तरह कुल मिलाकर यूजर्स user को 168GB डेटा मिलेगा। इस प्लान plan की खास बात यह है कि अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन smartphone है और आप Jio के ट्रू 5G नेटवर्क में हैं तो आप अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस प्रीपेड प्लान में आपको JIO टीवी TV और JIO सिनेमा ऐप्स के साथ-साथ JIO क्लाउड का भी एक्सेस मिल सकता है।

    479 रुपये का प्लान

    इस प्रीपेड रिचार्ज recharge प्लान plan के अलावा Jio के पास 84 दिनों की वैल्यू value वाला प्लान भी है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स user को 479 रुपये खर्च करने होंगे। यह प्लान देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड unlimited फ्री कॉलिंग की सुविधा देता है।

    साथ ही यूजर्स को कुल 1,000 फ्री एसएमएस Sms का लाभ दिया जाता है। यह प्रीपेड प्लान खासतौर पर उन यूजर्स user के लिए है जो अपने नंबर का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग के लिए करते हैं। इसमें यूजर्स user को सिर्फ 6GB हाई स्पीड डेटा data मिलता है। इस डेटा data का इस्तेमाल यूजर्स user वैधता खत्म होने से पहले कर सकते हैं।

  • Vivo Y300 5G जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म,मिल सकता है 32MP का सेल्फी कैमरा, जानिए सबकुछ

    Vivo Y300 5G जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म,मिल सकता है 32MP का सेल्फी कैमरा, जानिए सबकुछ

    Vivo Y300 5G जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म,मिल सकता है 32MP का सेल्फी कैमरा, जानिए सबकुछ

    Vivo Y300 5G का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी khushkbhari है। कंपनी ने इस फोन phone के इंडिया लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी company ने अपने X अकाउंट account से इस पोस्ट करके फोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया है।

    Vivo Y300 5G
    Vivo Y300 5G

    फोन की लॉन्च डेट Date के बारे में कंपनी company ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लीक रिपोर्ट्स report के अनुसार यह फोन phone इस महीने के आखिर तक भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। वीवो vivo का यह फोन phone पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y200 के अपग्रेड upgrade के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।

    इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

    रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन Phone का डिजाइन वीवो V40 लाइट की तरह टाइटेनियम इंस्पायर्ड हो सकता है। फोन तीन कलर ऑप्शन टाइटेनियम सिल्वर, एमरल्ड ग्रीन और फैंटम पर्पल में आ सकता है। लीक्स के अनुसार वीवो vivo का यह फोन phone 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.67 इंच के AMOLED डिस्प्ले display के साथ आ सकता है।

    फुल HD+ रेजॉलूशन वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी photography के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश (एआई ऑरा लाइट) के साथ दो कैमरे दे सकती है।इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। कंपनी company इस फोन phone में 8जीबी रैम ऑफर कर सकती है।

    प्रोसेसर के तौर पर फोन phone में आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग charging को सपोर्ट support करेगी।

    वीवो Y18t हुआ भारत में लॉन्च

    वीवो vivo ने भारत Bharat में अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y18t को लॉन्च lunch कर दिया है। 4GB रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन phone की कीमत 9,499 रुपये है। फोन सेल के लिए वीवो इंडिया के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन phone में आपको 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

    प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

  • उपस्थिति में वृद्धि करने पर फोकस करें शिक्षक:BEO

    उपस्थिति में वृद्धि करने पर फोकस करें शिक्षक:BEO

    उपस्थिति में वृद्धि करने पर फोकस करें शिक्षक:BEO

    Amethi: ब्लॉक संसाधन केंद्र गौरीगंज में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण के संबंध में चल रहे ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में ड्रॉप आउट दर को रोकने एवं बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि के लिए लगातार अभिभावकों से संपर्क एवं भ्रमण करने को कहा गया है।

    उपस्थिति में वृद्धि करने पर फोकस करें शिक्षक:BEO

    खंड शिक्षा अधिकारी BEO अर्जुन सिंह ने कहा कि अभिभावकों से लगातार संपर्क के माध्यम से शिक्षक-अभिभावक बैठक meet के साथ ही दूरभाष व अन्य माध्यमों के द्वारा अभिभावकों को लगातार बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय vidalaya में भेजने हेतु प्रेरित किया जाए। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से भाषा, भाषा के कौशल, पढ़ने व लिखने में आने वाली विभिन्न समस्याओं व उनके निराकरण पर चर्चा किया गया।

  • रंगरेलिया मना रहे शिक्षक को पुलिस के हवाले किया,पढ़िए पूरा मामला

    रंगरेलिया मना रहे शिक्षक को पुलिस के हवाले किया,पढ़िए पूरा मामला

    रंगरेलिया मना रहे शिक्षक को पुलिस के हवाले किया,पढ़िए पूरा मामला

    महाराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya में रात 10 बजे के करीब कुछ हलचल देख ग्रामीणों ने कमरे को खोलकर देखा तो एक शिक्षक संदिग्ध परिस्थितियों में नजर आया।उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस Police के हवाले कर दिया।

    रंगरेलिया मना रहे शिक्षक को पुलिस के हवाले किया,पढ़िए पूरा मामला

    ग्रामीणों का कहना है कि गांव के विद्यालय से एक वर्ष पूर्व निलंबित कर विकास खंड के दूसरे गांव के विद्यालय में संबद्ध किया गया शिक्षक teacher सोमवार की रात दस बजे के करीब विद्यालय vidalaya का ताला खोल कर उसमें रंगरेलिया मना रहा था। तभी कुछ ग्रामीणों ने विद्यालय में हलचल होता देख दरवाजा खुलवाया तो मास्टर साहब नशे धुत मिले। ग्रामीणों ने कमरे से किसी महिला के निकल कर भाग जाने की बात बताई।

    इस दौरान शिक्षक teacher से इतनी रात को विद्यालय vidalaya का ताला खोल कर भीतर रहने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडियो video बनाकर 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया और हवाले कर दिया।इस दौरान शिक्षक teacher से इतनी रात को विद्यालय का ताला खोल कर भीतर रहने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडियो video बनाकर 112 पर फोन कर पुलिस Police को बुलाया और हवाले कर दिया।

    आरोपी शिक्षक का कहना है कि पूर्व के विद्यालय vidalaya का चार्ज अभी मेरे पास है इसलिए कुछ जरूरी पत्रवाली लेने आया था। लोगों ने मुझे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश ने कहा कि अभी मामले की जांच के क्रम में शिक्षक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

    खंड शिक्षा अधिकारी BEO बंशीधर सिंह ने बताया कि विद्यालय पर जाकर मामले की जांच की गई है। विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को रिपोर्ट report भेज दी गई है। साथ ही विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि वह विद्यालय समिति की बैठक कर रसोईया को मुक्त कर नए रसोइया की नियुक्ति करें।