Author: Ravi Singh

  • जिले में मतदान दिवस दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित

    जिले में मतदान दिवस दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित

    जिले में मतदान दिवस दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित

    अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन अनुभाग, उ०प्र० शासन अनुभाग की विज्ञप्ति/विविध फाइल संख्या-0021/69/2019-सामान्य प्रशासन अनुभाग-1- दिनांक 14-11-2024 के द्वारा निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एकट-1981 (1881 की एक्ट संख्या-26) की धारा-25 द्वारा प्राप्त उन अधिकारों को काम में लाकर जिन्हें भारत सरकार की विज्ञप्ति संख्या-20/25-56-pubयक, 1, दिनांक 08 जून, 1957 के अनुसार राज्य सरकार काम में ला सकती है।

    उत्तर प्रदेश की मा० राज्यपाल, महोदया द्वारा विधान सभा उप-निर्वाचन-2024 (213 सीमामऊ) कानपुर नगर के प्रयोजन के लिये जनपद कानपुर नगर में मतदान दिवस दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उप-निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित जिले के कोषागार तथा उप-कोषागार भी उक्त तिथि को बन्द रहेगें ।

    अतःउक्त के अनुपालन में जनपद कानपुर नगर में दिनांक 20 नवम्बर, 2024 (बुधवार) को होने वाले विधान सभा, उप-निर्वाचन-2024 (213 सीमामऊ) कानपुर नगर के प्रयोजन हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

    1001315261

  • शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश जारी किया गया

    शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश जारी किया गया

    शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश जारी किया गया

    1001315346 1001315345

  • खुशखबरी : योगी सरकार ने बेटियों के लिए उठाया बड़ा कदम पढ़ाई और करियर के लिए सरकार दे रही ₹15,000 तक की मदद

    खुशखबरी : योगी सरकार ने बेटियों के लिए उठाया बड़ा कदम पढ़ाई और करियर के लिए सरकार दे रही ₹15,000 तक की मदद

    खुशखबरी: योगी सरकार ने बेटियों के लिए बड़ी पहल, जन्म से लेकर पढ़ाई और शादी तक का सहारा!

    बेटियां हमारे परिवार और समाज का गौरव होती हैं। उनकी तरक्की से ही समाज का भविष्य उज्ज्वल बनता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना शुरू की है, जो उनके जन्म से लेकर पढ़ाई और करियर तक हर कदम पर मदद करती है। यह योजना सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि बेटियों के सपनों को साकार करने का वादा है।

    बेटियों की मदद के लिए एक खास योजना

    हमारे देश में कई जगह बेटियां अब भी भेदभाव, शिक्षा की कमी, और बाल विवाह जैसी मुश्किलों का सामना कर रही हैं। इन समस्याओं को खत्म करने और बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए यह योजना बनाई गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह योजना उन परिवारों के लिए शुरू की है, जो अपनी बेटियों को पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण ऐसा नहीं कर पाते।

    योगी सरकार ने बेटियों के लिए उठाया बड़ा कदम

    कन्या सुमंगला योजना का फायदा कैसे मिलेगा?

    इस योजना के तहत बेटियों को अलग-अलग चरणों में आर्थिक मदद दी जाती है।

    बेटी के जन्म पर: जब बेटी का जन्म होता है, तो परिवार को ₹2000 दिए जाते हैं।

    पहले साल टीकाकरण पर: जब बेटी का पूरा टीकाकरण हो जाता है, तब ₹1000 की मदद मिलती है।

    कक्षा 1 में दाखिला: स्कूल की शुरुआत में परिवार को ₹2000 दिए जाते हैं।

    कक्षा 6 में दाखिला: बेटी जब मिडिल स्कूल पहुंचती है, तो ₹2000 की सहायता दी जाती है।

    कक्षा 9 में दाखिला: हाई स्कूल की पढ़ाई शुरू करने पर ₹3000 की मदद मिलती है।

    स्नातक या डिप्लोमा: 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन, डिप्लोमा या अन्य कोर्स में दाखिला लेने पर ₹5000 दिए जाते हैं।

    कौन उठा सकता है योजना का लाभ?

    परिवार का स्थाई निवासी उत्तर प्रदेश का होना जरूरी है।

    वार्षिक आय ₹2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

    योजना का फायदा केवल दो बेटियों को मिलेगा। अगर किसी महिला को जुड़वां बेटियां हैं, तो तीनों को योजना का लाभ मिलेगा।

    गोद ली गई बेटियां भी इस योजना के लिए पात्र हैं।

    बेटियों का सम्मान, समाज का उत्थान

    योगी सरकार की यह योजना सिर्फ आर्थिक मदद नहीं देती, बल्कि बेटियों के प्रति समाज की सोच बदलने का एक प्रयास है। यह योजना दिखाती है कि बेटियां बोझ नहीं, बल्कि घर और समाज की शान हैं।

    कन्या सुमंगला योजना हर बेटी के सपनों को उड़ान देने की एक मजबूत पहल है। इसका मकसद है कि कोई भी बेटी पढ़ाई या अवसरों से वंचित न रह जाए। आइए, हम सब मिलकर इस कदम को सफल बनाएं और अपनी बेटियों का भविष्य संवारें। हर बेटी मुस्कुराए, यही हमारा सपना हो!

  • इंटर कॉलेज में छात्राओं के शौचालय के सामने मिला कैमरा, हंगामा

    इंटर कॉलेज में छात्राओं के शौचालय के सामने मिला कैमरा, हंगामा

    इंटर कॉलेज में छात्राओं के शौचालय के सामने मिला कैमरा, हंगामा

    सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ब्रह्मदेव चौधरी इंटर कॉलेज में छात्राओं के शौचालय के सामने कैमरा लगा मिला। इस पर छात्राओं और अभिभावकों ने हंगामा किया।

    6739c656e01cd intelligence camera found near girl toilet 173249424 16x9 1

    पता चला कि स्कूल के बगल में रहने वाले एक किशोर ने कैमरा लगाकर वाईफाई के जरिये मोबाइल फोन से कनेक्ट किया था। छात्राओं और अभिभावकों ने आरोपी की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने आरोपी किशोर और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

    रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ब्रह्मदेव चौधरी इंटर कॉलेज में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक पढ़ाई होती है। यहां पर करीब दो सौ छात्राएं हैं। शनिवार को छात्राएं स्कूल के शौचालय की ओर गईं तो उन्हें सामने की दीवार पर छोटा कैमरा लगा दिखा।

    शौचालय की दीवार पड़ोस में रहने वाले एक किशोर के घर से सटी है। छात्राओं का आरोप है कि इसी किशोर ने शौचालय की दीवार में कैमरा लगाया है। इसके बाद छात्राओं और अभिभावकों ने हंगामा किया तो कैमरा हटा दिया गया। 

    इसकी सूचना पुलिस को दी गई। आरोप है कि किशोर ने कैमरे के माध्यम से उनके वीडियो और फोटो लिए हैं। पुलिस के पहुंचने पर उसने डिलीट कर दिए। रॉबर्ट्सगंज कोतवाल सत्येंद्र राय ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले किशोर ने कैमरा लगाया था। कैमरे को उसने मोबाइल फोन से कनेक्ट किया था।

    इस मामले में किशोर और उसके पिता को हिरासत में लिया गया है। तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

    स्कूल के बगल में रहने वाले किशोर ने शौचालय के सामने दीवार पर कैमरा लगाया था। छात्राओं की शिकायत पर आरोपी से पूछताछ की गई। उसके पास से कैमरा मिला। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। – धनदेव चौधरी, प्रबंधक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ब्रह्मदेव चौधरी इंटर कॉलेज।

     

  • Gold  Price Today : सस्ता हो रहा है सोना अच्छे फायदे के लिए करें निवेश

    Gold Price Today : सस्ता हो रहा है सोना अच्छे फायदे के लिए करें निवेश

    Gold Price Today : सस्ता हो रहा है सोना अच्छे फायदे के लिए करें निवेश

    Screenshot 2024 11 18 06 43 03 02 9917c490a6e042b6281de550e45a1525

  • उत्तर प्रदेश के इस जिले में 27 & 28 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर को किसी को भी अवकाश नहीं मिलेगा – बीएसए का आदेश जारी

    उत्तर प्रदेश के इस जिले में 27 & 28 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर को किसी को भी अवकाश नहीं मिलेगा – बीएसए का आदेश जारी

    उत्तर प्रदेश के इस जिले में 27 & 28 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर को किसी को भी अवकाश नहीं मिलेगा – बीएसए का आदेश जारी

    Screenshot 2024 11 18 13 29 32 21 948cd9899890cbd5c2798760b2b95377

  • निपुण टेस्ट के लिए सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक डाउनलोड करें परख एप

    निपुण टेस्ट के लिए सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक डाउनलोड करें परख एप

    निपुण टेस्ट के लिए सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक डाउनलोड करें परख एप

    निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) का 25 एवं 26 नवंबर को आयोजन होना है। परीक्षा ओएमआर OME शीट sheet पर होनी है। सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशको को अपने-अपने मोबाइल में परख एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया है।एसआरजी SRG डॉ. अनिल चौबे ने बताया कि परख एप पर कक्षा बार विद्यार्थियों की सूची चेक करते रहें। यह सुनिश्चित करें कि उनकी कक्षा स्थिति सही है। कोई भी बच्चा सूची से छूटा नहीं है। 

    नीचे लिंक पर क्लिक करके

    ऐप डाउनलोड करें

    👇👇

    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.technosys.omrparakhbasic

    Screenshot 2024 11 18 12 29 15 64 b5a5c5cb02ca09c784c5d88160e2ec24

     

     

    कोई भी बच्चा बेमेल नहीं है। यदि किसी प्रकार की कोई असमानता है तो तत्काल अपने विकास क्षेत्र के ईएमआईएस ऑपरेटर अथवा खंड शिक्षा अधिकारी BEO से संपर्क करें। कक्षा चार से आठ तक के बच्चे अपनी ओएमआर शीट स्वयं भरेंगे। उसे चेक करने का शिक्षक ध्यान रखें। बच्चों को लगातार ओएमआर OMR पर अभ्यास कराएं। परीक्षा exam के दिन उनकी सौ फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

     

  • विद्यालय में टूटे मिले ब्लैक बोर्ड और खिड़कियां, प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना

    विद्यालय में टूटे मिले ब्लैक बोर्ड और खिड़कियां, प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना

    विद्यालय में टूटे मिले ब्लैक बोर्ड और खिड़कियां, प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना

    मैनपुरी: सरकारी सुविधाओं और अधिकारियों के बार-बार जारी हो रहे आदेश के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के शिक्षक जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। स्कूलों school में गंदगी के साथ ही अव्यवस्थाएं मिल रही हैं।करहल विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय vidalaya तखरऊ पर बीएसए BSA को निरीक्षण के दौरान ब्लैक बोर्ड और खिड़कियां टूटे मिले। शिक्षा का स्तर भी निम्न मिला। बीएसए BSA ने तत्काल प्रभाव से इंचार्ज प्रधानाध्यापक की लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया है। 

    बीएसए BSA दीपिका गुप्ता ने 16 नवंबर को करहल विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय vidalaya तखरऊ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 166 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 96 छात्र उपस्थित मिले। 

    निलंबित

    विभाग के आदेश थे कि नेट परीक्षा Exam का मॉक टेस्ट कराया जाए लेकिन इंचार्ज प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने नेट परीक्षा exam का मॉक टेस्ट नहीं कराया। विद्यालय में कंपोजिट ग्रांट के 75 हजार रुपये भेजे गए थे इसके बाद भी विद्यालय vidalaya में इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने रंगाई-पुताई और पेंटिंग नहीं कराई। विद्यालय के ब्लैक बोर्ड और खिड़कियां बीएसए BSA को टूटी मिलीं।बीएसए BSA ने जब शिक्षण कार्य की जांच की तो यहां शिक्षण कार्य भी निम्न स्तर का पाया गया।

    Read more

    ये भी पढ़ें 👉  सार्वजनिक अवकाश, जानिए कब किस जिले में है उपचुनाव

    ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा संगठन- विरेन्द्र छौकार

    छात्र-छात्राएं बीएसए द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाए। इस पर बीएसए BSA ने तत्काल प्रभाव से इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster का दायित्वों का निर्वाह न करने पर निलंबित कर दिया।

    निलंबन के दौरान बीआरसी करहल पर देंगे उपस्थिति 

    बीएसए BSA ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster अरुण कुमार को निलंबित करते हुए बीआरसी BRC करहल पर संबद्ध कर दिया है। निर्देश दिए हैं कि निलंबन की अवधि में वे अपनी उपस्थिति बीआरसी BRC करहल पर देंगे।

    Read more

    ये भी पढ़ें 👉 अब UP में ठंड का डबल अटैक! घने कोहरे के साथ तेज हवाओं ने ठिठुराया पश्चिमी उत्तर प्रदेश

    ये भी पढ़ें 👉  सार्वजनिक अवकाश, जानिए कब किस जिले में है उपचुनाव

    ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा संगठन- विरेन्द्र छौकार

    ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र लगा रहे हैं गुहार योगी जी हमारा भला कब होगा

  • सेवानिवृत्त शिक्षिका को 7 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, 18 लाख रुपये ठगे

    सेवानिवृत्त शिक्षिका को 7 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, 18 लाख रुपये ठगे

    सेवानिवृत्त शिक्षिका को 7 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, 18 लाख रुपये ठगे

    लखनऊ। सहर में डिजिटल अरेस्ट Digital Arrest की पटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब पीजीआई के पुराना कैंपस में रहने वाले डॉक्टर की बुजुर्ग नं को डिजिटल अरेस्ट Digital Arrest करने का मामला सामने आया है। जलसाजों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच सीबीआई CBI अधिकारी बनकर पीड़िता को सात दिनों days तक डिजिटल अरेस्ट Digital Arrest रखा। उनसे 18 लाख रुपये ठग लिए।

    सेवानिवृत्त शिक्षिका को 7 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट 18 लाख रुपये ठगे 20241118 111053 0000 scaled

    पीड़िता ने साइबर क्राइम वाने में केस दर्ज कराया है।लखनऊ। सहर में डिजिटल अरेस्ट Digital Arrest की पटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अब पीजीआई PGI के पुराना कैंपस में रहने वाले डॉक्टर की बुजुर्ग नं को डिजिटल अरेस्ट Arrest करने का मामला सामने आया है। जलसाजों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच सीबीआई CBI अधिकारी बनकर पीड़िता को सात दिनों तक डिजिटल अरेस्ट Digital Arrest रखा। उनसे 18 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने साइबर क्राइम वाने में केस दर्ज कराया है।

    Read more

    ये भी पढ़ें 👉 अब UP में ठंड का डबल अटैक! घने कोहरे के साथ तेज हवाओं ने ठिठुराया पश्चिमी उत्तर प्रदेश

    ये भी पढ़ें 👉  सार्वजनिक अवकाश, जानिए कब किस जिले में है उपचुनाव

    ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा संगठन- विरेन्द्र छौकार

    ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र लगा रहे हैं गुहार योगी जी हमारा भला कब होगा