Author: Ravi Singh

  • कल 69000 चयनसूची सम्बंधित मामले की सुनवाई

    कल 69000 चयनसूची सम्बंधित मामले की सुनवाई

    कल 69000 चयनसूची सम्बंधित मामले की सुनवाई

    *साथियों नमस्कार,*

    `कल 69000 चयनसूची सम्बंधित मामले की सुनवाई जस्टिस`
    *[HON’BLE MR. JUSTICE DIPANKAR DATTA And HON’BLE MR. JUSTICE PRASHANT KUMAR MISHRA]* _की बेंच में [CL.NO.: 34] पर होना सम्भावित है ।।_

    *`★सँयुक्त लीगल टीम 69000★`*

  • ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, शिक्षिका की दर्दनाक मौत

    ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, शिक्षिका की दर्दनाक मौत

    ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, शिक्षिका की दर्दनाक मौत

    यूपी के गोंडा में नवाबगंज व मनकापुर क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में स्कूटी सवार शिक्षिका और बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

    1001316744

    बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के खेमराजपुर गांव निवासी पंकज सिंह की पत्नी सविता सिंह (42) मंगलवार सुबह करीब नौ बजे अपनी स्कूटी से गोंडा के नवाबगंज स्थित जफरापुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आ रही थीं। महेशपुर गांव के पास फोरलेन सरयू पुल पर पीछे से तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। इसके बाद स्कूटी सवार शिक्षिका बीच रोड पर गिर गईं। वहीं सिर पर गंभीर चोटें लगने से वहां करीब आधे घंटे तक तड़पती रहीं।

    सूचना पर आई पुलिस उन्हें इलाज के लिए अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक निर्भयनरायन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि अध्यापिका ने सिर में हेलमेट पहन रखा था, वह हादसे में टूट गया। सिर में अत्याधिक चोट व रक्तस्राव से उनकी जान चली गई। ट्रक को कब्जे में लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

    24 नवंबर को थी बेटी की शादी

    परिजनों ने बताया कि शिक्षिका सविता सिंह अपने पति पंकज कुमार सिंह के साथ अयोध्या में रहती थीं। पंकज बाल्मीकि इंटर कालेज विक्रमजोत बस्ती में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। मृत शिक्षिका के एक पुत्र व एक पुत्री है। आगामी 24 नवंबर को बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं।

  • UP News : स्कूलों के निरीक्षण को बनेगी विशेष टास्क फोर्स

    UP News : स्कूलों के निरीक्षण को बनेगी विशेष टास्क फोर्स

    UP News : स्कूलों के निरीक्षण को बनेगी विशेष टास्क फोर्स

    • बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के लिए बनेगी विशेषकार्ययोजना

    • जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

    वाराबंकी : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की गैरहाजिरी रोकने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। पांच सदस्यीय टास्क फोर्स विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेगी। अपनी आख्या सीधे डीएम को देगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। इस आशय के निर्देश सोमवार शाम कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में डीएम सत्येंद्र कुमार ने जिला शिक्षा एवं परियोजना समिति की बैठक में दिए।

    बताया जाता है कि समीक्षा बैठक में डीएम को पता चला कि खासकर देवा, बंकी, हरख व निंदूरा ब्लाक में 15 प्रतिशत तक शिक्षक-शिक्षिकाएं गैर हाजिर रहते हैं। अन्य ब्लाकों में भी गैरहाजिर रहने की शिकायतें रहती हैं। विशेष टास्क फोर्स ऐसे विद्यालयों का प्राथमिकता से निरीक्षण करेगी। डीएम ने निपुण लक्ष्य एप पर सभी बच्चों का शत- प्रतिशत का एसेसमेंट करने तथा जो बच्चे निपुण नहीं हैं, उन्हें निपुण बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

    डीएम ने विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल सुधारने, शिक्षक डायरी व डिजिटल अटेंडेंस भी भरने के निर्देश दिए। आगामी 25 व 26 नवंबर को होने वाली नैट परीक्षा संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा डीएम ने की। बैठक में सीडीओ अन्ना सुदन, बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

  • Post Office scheme: सरकार की पॉपुलर स्कीम, सिर्फ एक बार लगाएं पैसा, हर महीने होगी ₹9,000 की कमाई

    Post Office scheme: सरकार की पॉपुलर स्कीम, सिर्फ एक बार लगाएं पैसा, हर महीने होगी ₹9,000 की कमाई

    Post Office scheme: सरकार की पॉपुलर स्कीम, सिर्फ एक बार लगाएं पैसा, हर महीने होगी ₹9,000 की कमाई

    पोस्ट ऑफिस post office कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम scheme चलाता है. अगर आप एक बार निवेश कर मंथली कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस post office की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) सही रहेगी।

    Post Office scheme

    इस सरकारी स्कीम scheme में निवेश से आप हर महीने रेगुलर इनकम हासिल कर सकते हैं. इस स्कीम scheme की अवधि 5 साल है.

    पोस्ट ऑफिस post office की स्कीम्स के ब्याज दरों की समीक्षा हर तिमाही में होती है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में पोस्ट ऑफिस post office की मंथली इनकम स्कीम scheme पर 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जा रहा है.

    मिनिमम डिपॉजिट 1000 रुपये

    पोस्ट ऑफिस post office मंथली इनकम स्कीम scheme में मिनिमम डिपॉजिट 1,000 रुपये है. इसमें 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट Account के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट 9 लाख रुपये है. ज्वाइंट अकाउंट Account के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट limit 15 लाख रुपये है।

    Post Office MIS 2024 Calculation

    इस स्कीम scheme में सिंगल अकाउंट account में मैक्सिमम 9 लाख रुपये डिपॉजिट करने की इजाजत है. इस डिपॉजिट पर हर महीने 5,550 रुपये की इनकम income होगी. ज्वाइंट अकाउंट account में मैक्सिमम 15 लाख lakh रुपये डिपॉजिट की इजाजत है. इस पर हर महीने 9,250 रुपये की इनकम income होगी. इस स्कीम scheme से मिलने वाला रिटर्न return 5 साल year के लिए फिक्स्ड रहता है.

     

    निवेश: 15 लाख रुपये

    सालाना ब्याज दर: 7.4 फीसदी

    अवधि: 5 साल

    ब्याज से कमाई: 5,55,000 रुपये

    मंथली इनकम: 9,250 रुपये

    प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर के नियम

    पोस्ट ऑफिस post office मंथली इनकम स्कीम scheme में मैच्‍योरिटी से पहले पैसा paisa निकालने की जरूरत हो तो ये सुविधा आपको एक साल के बाद मिल जाती है. प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर की स्थिति में आप को पेनल्‍टी देनी होती है।

     

  • दीक्षा के प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक एडॉप्शन के सम्बन्ध में।

    दीक्षा के प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक एडॉप्शन के सम्बन्ध में।

    दीक्षा के प्रचार-प्रसार एवं अधिकाधिक एडॉप्शन के सम्बन्ध में।

    1001316495 1001316496 1001316497

     

  • नेट एग्जाम में 10-10 विद्यालयों को चेक करने के लिए लगाई गई ड्यूटी

    नेट एग्जाम में 10-10 विद्यालयों को चेक करने के लिए लगाई गई ड्यूटी

    नेट एग्जाम में 10-10 विद्यालयों को चेक करने के लिए लगाई गई ड्यूटी

    1001316553 1 NAT duty 1139785746659608 NAT duty 2139785849142955 NAT duty 3139785871738302 NAT duty 4139785896723545

  • 20 तारीख को समस्त विद्यालयों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

    20 तारीख को समस्त विद्यालयों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

    20 तारीख को समस्त विद्यालयों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

    1001316553

  • मेडिकल अवकाश विशेष

    मेडिकल अवकाश विशेष

    मेडिकल अवकाश विशेष

    > _यह अवकाश महिला व पुरुष दोनों को मिलता है पूरे सेवाकाल में 365 दिन का मिलता है ।42 दिन का मेडिकल अवकाश beo द्वारा और इससे अधिक bsa द्वारा स्वीकृत होता है। उपर्युक्त 365 दिवस का अवकाश समाप्त होने के पश्चात आपवादिक मामलों में चिकित्सा परिषद की संस्तुति पर सम्पूर्ण सेवाकाल में कुल मिलाकर *6 माह का चिकित्सा प्रमाण पत्र पर अतिरिक्त अवकाश और स्वीकृत किया जा सकता है।*_

    _एक्सक्लूसिव_ 🚩🚩

  • UP Weather Update : ठिठुरने को रहें तैयार…यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, IMD ने बारिश पर ये कहा

    UP Weather Update : ठिठुरने को रहें तैयार…यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, IMD ने बारिश पर ये कहा

    UP Weather Update : ठिठुरने को रहें तैयार…यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, IMD ने बारिश पर ये कहा

     UP Weather Update : जैसे-जैसे नवंबर का महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश में सर्दी अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है. घना कोहरा भी छाने लगा है और तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सर्दी की वजह से लोगों ने ठिठुरना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल सुबह और शाम के वक्त अच्छी ठंड देखने को मिल रही है।

    UP Weather Update

    इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर अहम जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर भी जानकारी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि इस समय हल्की सी बारिश भी ठंड को काफी बढ़ा सकती है और तापमान में भारी गिरावट भी हो सकती है।

    इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

    मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बस्ती, बहराइच, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया जिले शामिल हैं. इसी के साथ मौसम विभाग ने अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज और नोएडा में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

    इन जिलों में भी कोहरे की संभावना

    मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के अमरोहा, बदायूं, मुरादाबाद, पीलीभीत, संभल, बिजनौर, रामपुर में भी कोहरे की संभावना जताई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 19 से लेकर 20 और 21 नवंबर तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रह सकता है।

  • बड़ी खबर: नियमित हो सकते हैं 2001 तक के दैनिक कर्मचारी,मुख्य सचिव संग कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक में कई मुद्दों पर सहमति

    बड़ी खबर: नियमित हो सकते हैं 2001 तक के दैनिक कर्मचारी,मुख्य सचिव संग कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक में कई मुद्दों पर सहमति

    बड़ी खबर: नियमित हो सकते हैं 2001 तक के दैनिक कर्मचारी,मुख्य सचिव संग कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा की बैठक में कई मुद्दों पर सहमति

    लखनऊ: कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की नौ सूत्रीय मांगों पर सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक meeting हुई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। लोकभवन स्थित मुख्य सचिव के सभागार में संपन्न हुई बैठक में वेतन समिति की जल्द बैठक meeting करके लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट संवर्ग की वेतन विसंगतियों पर सार्थक निर्णय लेने का भरोसा दिलाया गया।

    Your paragraph text 11

    कर्मचारी नेताओं के अनुसार स्थानीय निकाय कर्मचारी सेवा नियमावली कैडर पुनर्गठन, दिसंबर 2001 तक के दैनिक कर्मचारियों को नियमित करने पर जल्द आदेश जारी किए जाएंगे।रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की मांगों पर पूर्व में हुए समझौतों को लागू किया जाएगा। अन्य निगमों के कर्मचारियों को DA, सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान करने की व्यवस्था की जाएगी तथा घाटे के निगमों की समस्या का समाधान किया जाएगा। सिंचाई विभाग की लंबित सेवा नियमावलियों का प्रख्यापन जल्द करने के निर्देश दिए। उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश में समायोजित राजकीय शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर लंबित पदोन्नतियों को शीघ्र करने के निर्देश दिए।

    सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों vidalaya के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शिक्षक पद पर पदोन्नति की सुविधा देने पर विचार व चिकित्सा सुविधा देने पर सार्थक निर्णय करने हेतु अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा को निर्देश दिए गए।आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी को विनियमितीकरण, नियमावली स्थाई नीति, सेवा सुरक्षा, न्यूनतम वेतन vetan एवं नियमित नियुक्तियों में वरीयता के लिये नियमावली तैयार की जा रही है। उनकी समस्याओं के लिए एवं कॉरपोरेशन बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।

    Anganbadi Bharti: 418 पदों पर आवेदन के लिए आदेश जारी, पात्रता इंटरमीडिएट

    कैशलेस इलाज का लाभ दिलाने में उत्पन्न हो रही समस्याओं के समाधान की समुचित व्यवस्था की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हैं। उन्होंने सभी अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिवों को निर्देश दिए की कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री के सचिवालय प्रवेश पत्र latter जारी कराये जाए। प्रत्येक माह में कम से कम एक बार बैठक meeting अवश्य करें।