UP Weather Update : ठिठुरने को रहें तैयार…यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, IMD ने बारिश पर ये कहा

By Ravi Singh

Published on:

UP Weather Update

UP Weather Update : ठिठुरने को रहें तैयार…यूपी के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, IMD ने बारिश पर ये कहा

 UP Weather Update : जैसे-जैसे नवंबर का महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश में सर्दी अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है. घना कोहरा भी छाने लगा है और तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सर्दी की वजह से लोगों ने ठिठुरना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल सुबह और शाम के वक्त अच्छी ठंड देखने को मिल रही है।

UP Weather Update

इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर अहम जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर भी जानकारी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि इस समय हल्की सी बारिश भी ठंड को काफी बढ़ा सकती है और तापमान में भारी गिरावट भी हो सकती है।

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बस्ती, बहराइच, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया जिले शामिल हैं. इसी के साथ मौसम विभाग ने अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज और नोएडा में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में भी कोहरे की संभावना

मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के अमरोहा, बदायूं, मुरादाबाद, पीलीभीत, संभल, बिजनौर, रामपुर में भी कोहरे की संभावना जताई है. इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 19 से लेकर 20 और 21 नवंबर तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रह सकता है।

Leave a Comment