शिक्षामित्र के बेटे का चयन भारतीय नौसेना में मेडिकल असिस्टेंट के पद पर हुआ
Author: Ravi Singh
परिषदीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों को मिलेगा सीयूजी नंबर, पढ़िए सूचना
परिषदीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों को मिलेगा सीयूजी नंबर, पढ़िए सूचना
बदायूं : बेसिक शिक्षा विभाग vibhag सरकारी स्कूलों school के प्रधानाचार्यों के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए अच्छी पहल करने जा रहा है। जिले के सभी सरकारी स्कूलों school के प्रधानाचार्यों को एक सीयूजी (क्लोज्ड यूजर ग्रुप) नंबर दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इससे सभी स्कूलों school के प्रधानाचार्य बच्चों के अभिभावक और जिले के अधिकारियों सहित लखनऊ तक के अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। इसके लिए विभाग के पास 3,200 सिम कार्ड seem card आ चुके हैं। विभाग इन सिमों को एक्टिवेट कर सभी सरकारी स्कूलों school के प्रधानाचार्यों को उपलब्ध कराएगा।
जिले में शहरी इलाका कम और देहात का इलाका अधिक है। जिस कारण अधिकतर सरकारी स्कूल school ऐसे
गांव देहात में स्थित हैं जहां दूर दूर तक मोबाइल के नेटवर्क नहीं मिल पाते। जिसके चलते जिले के अधिकारियों का स्कूल school के प्रधानाचार्यों से संपर्क नहीं हो पाता है। साथ ही कोई आवश्यक विभागीय सूचना या जानकारी देने में भी परेशानी होती है। वहीं अधिकारियों के संपर्क करने पर अधिकतर स्कूलों school के प्रधानाचार्यों के मोबाइल नंबर बंद मिलते हैं।
स्कूलों school के प्रधानाचायों को यह मोबाइल नंबर पहले दिए पहले दिए जाने थे। किसी कारण देरी हो गई। जिले District के 2,155 विद्यालयों को 3,200 नंबर दिए जाएगे। इसके लिए तैयारी चल रही है। डीएम DM के निर्देशन में जल्द ही इन नंबरों को वितरित किया जाएगा। –
वीरेंद्र कुमार, BSA
अनुदेशकों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी! विक्रम सिंह ने बताया चुनाव के बाद क्या होने वाला है?
अनुदेशकों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी! विक्रम सिंह ने बताया चुनाव के बाद क्या होने वाला है?
नीचे क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
Shikshamitra News : बढ़ेगा शिक्षामित्रों का मानदेय? सरकार ने मानदेय बढ़ाने को लेकर दी बड़ी जानकारी
Shikshamitra News : बढ़ेगा शिक्षामित्रों का मानदेय? सरकार ने मानदेय बढ़ाने को लेकर दी बड़ी जानकारी
नीचे क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
DM बने टीचर, बच्चों को पढ़ाया पाठ
DM बने टीचर, बच्चों को पढ़ाया पाठ
फर्रुखाबाद: जिले में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के 1576 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं. जिनमें करीब दो लाख बच्चे पढ़ रहे हैं. जिसमें से करीब 6 हजार बच्चों को पढ़ने के लिए विभागीय कर्मचारियों सहित शिक्षक तैनात हैं. परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थियों की शिक्षा के स्तर में बेहतर सुधार हो सके इसके लिए जिला अधिकारी ने बड़ी पहल की है. जिलाधिकारी पिछले 2 महीने में 12 से अधिक सरकारी स्कूलों में जाकर शैक्षिक योगदान कर चुके हैं।
इसके साथ ही जनपद के आलाधिकारियों को भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय सरकारी स्कूल में कुछ घंटे पढ़ने के आदेश दिए हैं. इस पहल के पीछे यह मंशा है, कि अधिकारियों के लगातार स्कूलों में निरीक्षण और पढ़ने जाने के लिए चलते स्टाफ भी सक्रिय रहेगा. साथ ही स्कूल के बच्चों को भी कुछ नया और अच्छा सीखने को मिलेगा. जिलाधिकारी के आदेश पर सीडीओ,सीएमओ, एडीएम, एसडीएम,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, सहित कई अधिकारी परिषदीय विद्यालय में शैक्षिक कार्य करते नजर आ रहे हैं।
जिला अधिकारी डॉ वीके. सिंह जब भी तहसील या थाना समाधान दिवस में जाते हैं, तो उस क्षेत्र के किसी सरकारी स्कूल में निरीक्षण के साथ बच्चों को भी पढ़ाते हैं. जनपद में विभिन्न जगहों पर निरीक्षण के दौरान भी वह इस प्रक्रिया को अपनाते हैं. मंगलवार को जिलाधिकारी ने बढ़पुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय हुसैनपुर नौखंडा का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए. इसके साथ ही स्कूल के बच्चों को भी पढ़ाया. जिलाधिकारी ने कक्षा 8 के बच्चों को BODMAS का सिद्धांत पढ़ाया और गणित के सवाल हल कराए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के आलाधिकारी ने भी निरीक्षण किया और क्षेत्र भ्रमण के दौरान परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाते दिखे. बूथों के निरीक्षण के दौरान एडीएम जब राजेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चपरा पहुंचे, तो निरीक्षण के साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों को भी घंटे भर पढ़ाया. ऐसी ही प्रक्रिया सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने भी अपनाई. कमालगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद सीएमओ ने प्राथमिक विद्यालय रजीपुर में पहुंचकर पढ़ाया।
शहर में सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के दौरान भी सीएमओ बालपुर स्थित सरकारी स्कूल पहुंचे और बच्चों को पढ़ाया. स्कूल में एक बच्चे की नजर कमजोर मिलने पर कम होने तत्काल स्वास्थ्य टीम को बुलाकर उसका चश्मा भी बनवाया. आदित्य मजिस्ट्रेट एसडीएम सहित तहसील के अधिकारी भी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सरकारी स्कूल में पढ़ाते नजर आते हैं।
रोडवेज में 7188 चालकों की संविदा पर होगी भर्ती : दयाशंकर
रोडवेज में 7188 चालकों की संविदा पर होगी भर्ती : दयाशंकर
लखनऊ, । परिवहन निगम यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए संविदा चालकों की भर्तियां शुरू करने जा रहा है। विभाग में 7188 संविदा चालकों की भर्ती के लिए 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक विभिन्न जिलों में रोजगार मेले का आयोजन होगा।
यह मेले चार दिन लगेंगे। इन भर्तियों से कुम्भ मेले में भी यात्रियों को सहूलियत मिलेंगी। निगम के मुताबिक 28 नवम्बर को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ व गोरखपुर और दो दिसम्बर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या व वाराणसी, छह दिसम्बर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन व आजमगढ़ और 10 दिसम्बर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा व प्रयागराज में रोजगार मेला लगेगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इन मेलों के जरिए अगले महीने तक यह भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। इनकी डयूटी निगम द्वारा संचालित बसों के अलावा अनुबंधित बसों में भी रहेगी। महाकुम्भ के लिए विभाग पहले ही 7000 बसों को चलाने की कवायद शुरू कर चुका है।
Primary ka master : दो शिक्षकों ने किया शिक्षकों का ही शोषण, कर डाला यह काम
Primary ka master : दो शिक्षकों ने किया शिक्षकों का ही शोषण, कर डाला यह काम
दो शिक्षकों ने किया शिक्षकों का शोषण आर्थिक लाभ प्राप्त करके शिक्षकों को नए खाते में ही सैलरी आने की भ्रामक मैसेज भेज भेज कर खुलवाए खाते । जब लंबे समय तक सैलरी नहीं आई तो शिक्षकों को पेनल्टी देकर करने पड़े बंद खाते।
सुप्रीम कोर्ट अपडेट 69000 शिक्षक भर्ती
सुप्रीम कोर्ट अपडेट 69000 शिक्षक भर्ती
*साथियों नमस्कार,* आज लंच बाद कोर्ट के बैठने के कुछ समय पूर्व ही आरक्षित वर्ग के अधिवक्ताओं द्वारा केस की मेंशनिग के लिए मेल के माध्यम से निवेदन किया गया ।
*बेंच द्वारा आज शेष रहने वाले मामले को अगले बुधवार सुनने की बात कही गई है, सम्भवतः अगले बुधवार को पुनः मामला सुनवाई के लिए लगेगा ।*
टीम आज भी अपने हिस्से की पूरी तैयारी और पूरे पैनल के साथ सर्वोच्च न्यायालय में मौजूद थी । आने वाली सुनवाई में भी टीम अपने हिस्से के पूरे प्रयास पूर्ण ईमानदारी के साथ करते दिखेगी ।।
*राघवेन्द्र प्रताप सिंह “सोमवंशी”*
*`★सँयुक्त लीगल टीम 69000★`*
छात्र का स्कूल में झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल
छात्र का स्कूल में झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल
हाथरस: जंक्शन क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय vidalaya में यूनिफॉर्म पहने बच्चे का झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया social media पर प्रसारित हो रहा है। इस वीडियो ने बेसिक शिक्षा विभाग vibhag में खलबली मचा दी है। वीडियो के बारे बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के अधिकारी छानबीन में जुटे हैं।यह वीडियो प्राथमिक विद्यालय vidalaya हाथरस जंक्शन का बताया जा रहा है।