Viral Video: छात्रों संग महिला टीचर की मस्ती देख याद आए जाएंगे स्कूल के दिन, वायरल वीडियो पर लोग बोले- हमारे समय में
Viral Video: टीचर और छात्र का रिश्ता बेहद गहरा होता है. कहते हैं अध्यापक teacher का दर्जा मां-बाप से भी बड़ा और ऊंचा होता है. अध्यापक teacher को ही बच्चे के जीवन का पहला गुरु कहा जाता है. इस रिश्ते में प्यार के साथ-साथ मस्ती, फन और अनबन भी होती रहती है
नीचे लिंक पर क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
https://www.instagram.com/reel/DAFyk9dSng_/?igsh=MXF2MjJuNDRlZGwxYg==
बच्चों संग ऐसे इन्जॉय करती हैं ये टीचर (Teacher and Students Viral Video)
पहले वीडियो video में यह शिक्षिका बच्चों को ड्राइंग करने के लिए बोलती हैं. वहीं बच्चे बारी-बारी से अपनी ड्राइंग दिखाते हैं, जिसमें बच्चों ने महिला का चेहरा ड्रा किया है और जब टीचर teacher पूछती हैं कि यह किसका चेहरा है तो बच्चे बारी-बारी से जनक टीचर teacher का नाम लेते हैं, जो कि वह खुद हैं. यह देख टीचर teacher जोरों से हंसती हैं. इस बीच बच्चों के एक्सप्रेशन भी देखने लायक होते है.