Author: Ravi Singh

  • शिक्षक-कर्मचारियों का जीपीएफ भुगतान व एनओसी भी अब मानव संपदा पोर्टल से

    शिक्षक-कर्मचारियों का जीपीएफ भुगतान व एनओसी भी अब मानव संपदा पोर्टल से

    शिक्षक-कर्मचारियों का जीपीएफ भुगतान व एनओसी भी अब मानव संपदा पोर्टल से

    लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग अपने यहां विभिन्न प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कई व्यवस्थाएं मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर रहा है। इसके तहत शिक्षक-कर्मचारियों का जीपीएफ भुगतान, विभिन्न प्रकार की अनापत्ति, वेतनमान आदि की प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से होगी।

    1001237995 2 1

    बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार परिषद के अधीन चल रहे विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए मानव संपदा पोर्टल पर चार नए माड्यूल जोड़ दिए गए हैं। शासन की ओर से इनके प्रयोग के लिए अनुमोदन

    दिया गया है। इसके अनुसार परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों-कर्मचारियों की भविष्य निधि (जीपीएफ) से पैसा निकालने, विभिन्न प्रकार की एनओसी इसी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

    विभाग के उप सचिव आनंद कुमार सिंह

    ने बताया कि शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान व चयन वेतनमान, शिक्षकों- कर्मचारियों से जुड़ी अनुशासनिक कार्यवाही व उनको नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएंगी।

  • Life Certificate for Pension: पेंशनधारकों के लिए जरूरी खबर! 30 नवंबर तक कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगी पेंशन

    Life Certificate for Pension: पेंशनधारकों के लिए जरूरी खबर! 30 नवंबर तक कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगी पेंशन

    Life Certificate for Pension: पेंशनधारकों के लिए जरूरी खबर! 30 नवंबर तक कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगी पेंशन

    अगर आपको हर महीने पेंशन pension मिलती है तो आपके लिए एक जरूरी खबर आ गई है। अगर आपने 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट life certificate जमा नहीं किया, तो पेंशन pension मिलना बंद भी हो सकता है।पेंशन लेने के लिए करने के लिए पेंशनर्स को हर साल लाइफ सर्टिफिकेट life certificate जमा करना जरूरी होता है। आइए आपको बताते हैं कि लाइफ सर्टिफिकेट life certificate क्यों इतना जरूरी है और इसे जमा करने का तरीका क्या है। 

    क्या है डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट? 

    Life Certificate for Pension

    यह डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट life certificate एक बायोमेट्रिक सर्विस है, जिसमें पेंशनभोगियों को अपनी पहचान को वेरिफाई verify करने के लिए फेस, फिंगरप्रिंट या आइरिश बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी technology का इस्तेमाल करना होता है। इसे पहले व्यक्तिगत रूप से पेंशन वितरण सेंटर पर जमा करना पड़ता था।

    इस तरह जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

    केंद्र सरकार government ने एक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र document की सुविधा शुरू की है, जिससे पेंशनर्स को इस काम को ऑनलाइन Online और घर बैठे-बैठे आसानी से पूरा करने का मौका मिलता है। पेंशनर्स कुछ मुख्य जगहों पर जाकर अपने आप लाइफ सर्टिफिकेट life certificate जमा कर सकते हैं। इसके अलावा जो पेंशनर्स स्वास्थ्य या गतिशीलता से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनके लिए कई बैंक bank डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस दे रहे हैं।

    यह सर्विस विशेष रूप से पेंशनभोगियों को फिजिकल लाइफ सर्टिफिकेट life certificate जमा करने में आने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शुरू की गई है। 

    डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ऐसे बनाएं

    सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में AadhaarFaceRD और Jeevan Pramaan Face App को गूगल प्ले स्टोर Google play store से डाउनलोड download करना होगा। अब इस ऐप की मदद से आप अपनी पहचान बायोमेट्रिक रूप से वेरिफाई verify कर सकते हैं।

    AadhaarFaceRD App लिंक

    👇👇https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.facerd

     

    Jeevan Pramaan Face App app लिंक 

    👇👇https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aadhaar.life

    डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ऐसे बनाएं

    सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में AadhaarFaceRD और Jeevan Pramaan Face App को गूगल प्ले स्टोर Google play store से डाउनलोड करना होगा। अब इस ऐप की मदद से आप अपनी पहचान बायोमेट्रिक रूप से वेरिफाई verify कर सकते हैं। 

    इसके बाद फेस वेरिफिकेशन verification और ऑपरेटर अथेंटिकेशन पूरा करना होगा। इसके बाद आपको पेंशन संबंधित जरूरी जानकारी information दर्ज करनी होगी और फ्रंट कैमरे से अपना फोटो क्लिक click करके सारी जानकारी सबमिट करनी होगी। 

    इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक लिंक आएगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

     

  • 24 रुपये था IPO में शेयर का दाम, चार दिन में ही 41 रुपये के पार पहुंचा शेयर का भाव

    24 रुपये था IPO में शेयर का दाम, चार दिन में ही 41 रुपये के पार पहुंचा शेयर का भाव

    24 रुपये था IPO में शेयर का दाम, चार दिन में ही 41 रुपये के पार पहुंचा शेयर का भाव

    एक छोटी कंपनी नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के शेयरों में कमजोर बाजार market में भी तूफानी तेजी आई है। नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 41.90 रुपये पर पहुंच गए हैं।कंपनी company के शेयर 18 नवंबर 2024 को ही बाजार में लिस्ट हुए हैं।

    24 रुपये था IPO में शेयर का दाम, चार दिन में ही 41 रुपये के पार पहुंचा शेयर का भाव
    24 रुपये था IPO में शेयर का दाम, चार दिन में ही 41 रुपये के पार पहुंचा शेयर का भाव

     चार दिनों days में नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के शेयरों में IPO के इश्यू प्राइस से करीब 75 पर्सेंट का उछाल आ गया है। आईपीओ IPO में कंपनी company के शेयर का दाम 24 रुपये था। कंपनी का आईपीओ IPO दांव लगाने के लिए 8 नवंबर 2024 को खुला था और यह 12 नवंबर तक ओपन रहा।

    लिस्टिंग वाले दिन 58% से ज्यादा का हुआ फायदा

    नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स (Neelam Linens and Garments) के आईपीओ IPO में शेयर का दाम 24 रुपये था। कंपनी company के शेयर 18 नवंबर 2024 को 58 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम premium के साथ 40.05 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी company के शेयर 38.05 रुपये पर बंद हुए। इधर, कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी company के शेयर 21 नवंबर 2024 को 41.90 रुपये पर बंद हुए हैं।

    91 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ

    नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स का आईपीओ IPO टोटल 91.97 गुना सब्सक्राइब subs हुआ था। कंपनी company के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 57.82 गुना सब्सक्राइब subs हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 273.47 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ IPO में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी 15.40 गुना सब्सक्राइब subs हुई। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स investers सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ IPO की एक लॉट में 6000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स investers को कंपनी के आईपीओ IPO में 144000 रुपये का निवेश करना पड़ा।

    कंपनी का बिजनेस

    नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। कंपनी company हाई-इंड सॉफ्ट होम फैशन की मैन्युफैक्चरर है और दुनिया भर में इनका एक्सपोर्ट करती है। कंपनी company बेडशीट्स, पिलो कवर, टॉवेल, रग्स, शर्ट्स और दूसरे गारमेंट्स की व्यापक रेंज ऑफर करती है।

     

  • UP News : योगी कैबिनेट ने महाकुंभ के लिए खोला खजाना, शराब होगी सस्ती, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

    UP News : योगी कैबिनेट ने महाकुंभ के लिए खोला खजाना, शराब होगी सस्ती, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

    UP News : योगी कैबिनेट ने महाकुंभ के लिए खोला खजाना, शराब होगी सस्ती, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर

     यूपी की योगी कैबिनेट ने महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए खजाना खोल दिया है। शुक्रवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 24 प्रस्ताव रखे गए थे। इनमें से 23 को मंजूरी मिल गई है। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री एके सिंह और सुरेश खन्ना ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी मीडिया से साझा की। बताया कि महाकुंभ के लिए देश के बड़े शहरों में रोडशो किया जाएगा। इसके अलावा नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मॉरिशस में रोड शो को भी मंजूरी दी गई है। रोडशो में महाकुंभ की विरासत से लोगों को परिचित कराया जाएगा। गृह विभाग का भी महाकुंभ से जुड़ा एक प्रस्ताव था। इसमें नए वाहन खरीदने के लिए प्रस्ताव रखा गया था। इसे भी मंत्री परिषद ने मंजूरी दे दी है।

    बैठक में एक्सट्रा न्यूट्रल अल्कोहल को लेकर भी फैसला हुआ है। इसे जीएसटी से बाहर कर वैट के दायरे में लाया गया है। इससे शराब बनाने की लागत कम होगी और सस्ती शराब मिल सकेगी। इसके साथ ही अभी तक जीएसटी की वजह से 50 फीसदी मिलने वाला फायदा 100 फीसदी हो जाएगा। इसके अलावा ग्रीन एनर्जी और कॉरिडोर के तहत चित्रकूट में 620 करोड़ की लागत से सब स्टेशन व ट्रांसमिशन लाइन बनेगी। इसमें 33 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार देगी।

    नजूल भूमि का संशोधित प्रस्ताव भी कैबिनट में रखा गया था लेकिन इसे फिलहाल रोक लिया गया है। इससे पहले भी नजूल भूमि का प्रस्ताव योगी कैबिनेट एक बार पास करके विधानमंडल में भेज चुकी है। विधानसभा में तो प्रस्ताव पास हो गया था लेकिन विधानपरिषद से इसे प्रवर समिति को भेज दिया गया था। कुछ संशोधनों के बाद दोबारा इसे कैबिनेट में लाया गया लेकिन पास नहीं हो सका है। विधानपरिषद में प्रस्ताव का विरोध खुद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कर दिया था।

    इसके अलावा 9 विकास प्राधिकरणों को 20 साल के लिए 4064 करोड़ रुपए देने को भी मंजूरी मिली है। इन विकास प्राधिकरणों में सहारनपुर, मथुरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, बांदा, मेरठ और खुर्जा शामिल हैं।

    हर जिले में एक विश्वविद्यालय

    यूपी में अब हर मंडल में विश्वविद्यालय हो गया है। फिलहाल 171 महाविद्यालय हैं। 71 महाविद्यालय नवनिर्मित या निर्माणाधीन हैं। इसमें से 17 संगठक महाविद्यालय के रूप में संचालित थे, जो विश्वविद्यालय से एफिलेटेड थे। अब इन 71 महाविद्यालयों को राजकीय विद्यालय के रूप में संचालित करने का प्रस्ताव पास किया गया है। अगले 5 साल में हर जिले में एक विश्वविद्यालय होगा। इसके अलावा 71 प्राचार्य के पद, 1136 सहायक आचार्य, 639 क्लास-3 और 710 क्लास-4 के पद भी सृजित होंगे। बिजनौर में विवेक महाविद्यालय को प्राइवेट विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी गई है। यानी एक और विश्वविद्यालय प्रदेश को मिल गया है। टॉप-100 में यूपी के 3 विश्वविद्यालय आ चुके हैं।

    नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार होगा

    नोएडा में 17.435 किलोमीटर की एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार होगा। 394 करोड़ केंद्र सरकार और इतना ही राज्य सरकार देगी। यह परियोजना 2,960 करोड़ रुपए की है।

  • UP Police Constable Bharti : CM योगी बोले- सिपाही भर्ती में भी 20 प्रतिशत महिलाकर्मियों की होगी भर्ती

    UP Police Constable Bharti : CM योगी बोले- सिपाही भर्ती में भी 20 प्रतिशत महिलाकर्मियों की होगी भर्ती

    UP Police Constable Bharti : CM योगी बोले- सिपाही भर्ती में भी 20 प्रतिशत महिलाकर्मियों की होगी भर्ती

    UP Police Constable Bharti : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि इन वन दरोगाओं में से 140 महिला अभ्यर्थी हैं। मुख्यमंत्री योगी ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।इस दौरान प्रदेश सरकार की तरफ से पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यक्रमों का भी वर्णन किया।

    एक ही दिन योगी सरकार की दो सौगात, सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने और कोटा पर आदेश जारी

    मुख्यमंत्री योगी ने वन दरोगाओं से कहा कि इस समय पूरी दुनिया पर्यावरण को लेकर चिंतित है। हाल ये है कि कई शहरों में प्रदूषण के कारण स्कूल-कॉलेज तक बंद करने पड़ रहे हैं। ऐसे समय में आप सभी लोगों को जागरुक करके समाज और देश के लिए योगदान कर सकते हैं। इसके लिए अपने क्षेत्र में नए प्रयोग करें और अपने विभाग को सर्वोत्तम बनाने का प्रयास करें।

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने सभी बोर्ड और आयोगों को निर्देश दिया था कि भर्ती प्रक्रिया बिना किसी खोट के हो और कहीं भी गड़बड़ी होने पर जवाबदेही सुनिश्चित हो। यही कारण है कि परीक्षा पूरी होकर नियुक्ति पत्र वितरित हो रहे हैं। पहले यूपी में भर्ती निकलती थी और महाभारत के रिश्ते टपक पड़ते थे। हमने कहा कि भर्ती में किसी के साथ ही भेदभाव नहीं कया जाएगा। इसका परिणाम अब दिख रहा है। अभी कल (बृहस्पतिवार को ) ही 

    पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है। आगे के प्रक्रिया पूरी करने के बाद 60 हजार पदों पर पुलिस की भर्ती की जाएगी जिसमें 20 प्रतिशत संख्या महिलाकर्मियों की होगी। हमने बीते साढ़े सात वर्षों में पारदर्शी और शुचितापूर्ण भर्ती की। जब भर्ती इतनी पारदर्शी और शुचिता के साथ सम्पन्न हो रही है तो राज्य की भी अपेक्षाएं आपसे है

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आमतौर पर होता है कि सरकारी कर्मचारी जनता से दूरी बना लेते हैं। वो जनता से संवाद नहीं करते हैं पर जनता से संवाद कर लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है। लोगों को बताएं कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें। लोग प्लास्टिक का उपयोग करके उसे खेतों में और अलग-अलग जगह फेंक देते हैं जिसका दुष्परिणाम पर्यावरण के में क्षय के रूप में आम जनता को ही भुगतना पड़ता है। आप सभी मिलकर जनता को जागरुक करें और अपने विभाग को सर्वोत्तम बनाएं।

  • शिक्षामित्र का काटा गया था एक दिन का मानदेय, खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वीकार की अपनी भूल

    शिक्षामित्र का काटा गया था एक दिन का मानदेय, खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वीकार की अपनी भूल

    शिक्षामित्र का काटा गया था एक दिन का मानदेय, खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वीकार की अपनी भूल

    photo 6197317008886972358 y

  • बच्चों को ठंड लगी तो प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी भी होंगे जिम्मेदार

    बच्चों को ठंड लगी तो प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी भी होंगे जिम्मेदार

    बच्चों को ठंड लगी तो प्रधानाध्यापक और खंड शिक्षा अधिकारी भी होंगे जिम्मेदार

  • स्कूल का वीडियो वायरल करने पर मिली धमकी, पीड़ित ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ थाने में दी तहरीर

    स्कूल का वीडियो वायरल करने पर मिली धमकी, पीड़ित ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ थाने में दी तहरीर

    स्कूल का वीडियो वायरल करने पर मिली धमकी, पीड़ित ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ थाने में दी तहरीर

    मेरठ: मवाना खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya नंबर 1 में शिक्षा ग्रहण करने वाले मासूमों से मजदूरों जैसा कार्य कराने के मामले में शिकायतकर्ता ने थाने में तहरीर दी है। इसमें प्रधानाध्यापिका पर पति व भाई आदि के साथ घर आकर गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

    UP Cabinet Live News : मंत्रिपरिषद की बैठक के पश्चात कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देने हेतु प्रेसवार्ता

    स्कूल का वीडियो वायरल करने पर मिली धमकी, पीड़ित ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ थाने में दी तहरीर
    स्कूल का वीडियो वायरल करने पर मिली धमकी, पीड़ित ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ थाने में दी तहरीर

    मवाना खुर्द गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya नंबर 1 में बीते दिनों शिक्षा ग्रहण करने आए मासूमों से मजदूरों जैसा कार्य लिए जाने का वीडियो वायरल viral हुआ था। इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग vibhag के अधिकारियों को होने पर प्रधानाध्यापिका को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। एबीएसए ABSA त्रिवेंद्र सिंह ने जांच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को भेजी है।

    बृहस्पतिवार को मवाना खुर्द निवासी आकाश त्यागी ने तहरीर में बताया कि प्राथमिक विद्यालय vidalaya नंबर 1 की प्रधानाचार्या स्कूल में पढ़ रहे 5-6 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं से ईंट मसाला ढुलवा रही थीं। जो कि बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का स्पष्ट उल्लंघन है। इसकी शिकायत उसने सीएम पोर्टल Portal सहित अधिकारियों से की थी

    आरोप है कि प्रधानाचार्या बृहस्पतिवार को अपने पति, भाई व दो अज्ञात के साथ उनके घर पहुंची। उक्त आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि यदि किसी अधिकारी के पास गया तो जान से मरवा देंगे।वहीं, बृहस्पतिवार को उक्त स्कूल में एक शिक्षिका बेहोश होकर गिर गई। शिक्षिका के बेहोश होने की बाबत सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA त्रिवेंद्र सिंह ने बताया कि बहस होने के कारण शिक्षिका का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। इस कारण बेहोश हो गई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA आशा चौधरी ने शिकायतकर्ता को धमकी देने के मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।

    UP Cabinet Live News : मंत्रिपरिषद की बैठक के पश्चात कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देने हेतु प्रेसवार्ता

  • UP Cabinet Live News : मंत्रिपरिषद की बैठक के पश्चात कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देने हेतु प्रेसवार्ता

    UP Cabinet Live News : मंत्रिपरिषद की बैठक के पश्चात कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देने हेतु प्रेसवार्ता

    UP Cabinet Live News : मंत्रिपरिषद की बैठक के पश्चात कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देने हेतु प्रेसवार्ता

     

    UP Cabinet Live News

     

    नीचे क्लिक करके लाइव देखें 

    👇👇👇👇

     

    Read More 

    👉   कैबिनेट मैं पास प्रस्ताव देखें

  • शिक्षिका के साथ ऐसी हरकत…दहशत में छोड़ दिया स्कूल में पढ़ाना

    शिक्षिका के साथ ऐसी हरकत…दहशत में छोड़ दिया स्कूल में पढ़ाना

    शिक्षिका के साथ ऐसी हरकत…दहशत में छोड़ दिया स्कूल में पढ़ाना

    आगरा के फतेहाबाद कस्बे की शिक्षिका ने शोहदे से तंग आकर स्कूल में पढ़ाना छोड़ दिया है। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    शिक्षिका के साथ ऐसी हरकत...दहशत में छोड़ दिया स्कूल में पढ़ाना

    ये भी पढ़ें – Gold Prices Today : सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, बड़ी गिरावट के किस वजह से चढ़े दाम?

    ये भी पढ़ें –  शिक्षामित्रों के लिए CM कर रहे बड़ी प्लानिंग! लेकिन क्या शिक्षामित्रों का यह कदम बिगाड़ लेगा पूरी बात

    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कस्बे के स्कूल में पढ़ाती है। वहीं मोहल्ले का रहने वाला श्याम और उसका साथी आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। जब भी वह स्कूल पढ़ाने जाती है तो श्याम का साथी वीडियो बनाकर श्याम को भेजता है। जिससे तंग आकर घरवालों ने स्कूल में पढ़ाने जाने से मना कर दिया। शिक्षिका का कहना है कि वह फतेहाबाद में पढ़ाई भी कर रही है, लेकिन शोहदों की हरकतों से परेशान होकर परीक्षा देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।

    घर में घुस आए आरोपी

    बताया कि वह 17 नवंबर को वह घर में अकेली थी। तभी आरोपी घर में घुस आए और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर पिटाई भी की। चीख-पुकार मचाने पर सीढ़ी के रास्ते कूदकर भाग गए। शिक्षिका की शिकायत पर थाना फतेहाबाद में श्यामसुंदर के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।