24 रुपये था IPO में शेयर का दाम, चार दिन में ही 41 रुपये के पार पहुंचा शेयर का भाव
एक छोटी कंपनी नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के शेयरों में कमजोर बाजार market में भी तूफानी तेजी आई है। नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 41.90 रुपये पर पहुंच गए हैं।कंपनी company के शेयर 18 नवंबर 2024 को ही बाजार में लिस्ट हुए हैं।
चार दिनों days में नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के शेयरों में IPO के इश्यू प्राइस से करीब 75 पर्सेंट का उछाल आ गया है। आईपीओ IPO में कंपनी company के शेयर का दाम 24 रुपये था। कंपनी का आईपीओ IPO दांव लगाने के लिए 8 नवंबर 2024 को खुला था और यह 12 नवंबर तक ओपन रहा।
लिस्टिंग वाले दिन 58% से ज्यादा का हुआ फायदा
नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स (Neelam Linens and Garments) के आईपीओ IPO में शेयर का दाम 24 रुपये था। कंपनी company के शेयर 18 नवंबर 2024 को 58 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम premium के साथ 40.05 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी company के शेयर 38.05 रुपये पर बंद हुए। इधर, कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी company के शेयर 21 नवंबर 2024 को 41.90 रुपये पर बंद हुए हैं।
91 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स का आईपीओ IPO टोटल 91.97 गुना सब्सक्राइब subs हुआ था। कंपनी company के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 57.82 गुना सब्सक्राइब subs हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 273.47 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ IPO में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी 15.40 गुना सब्सक्राइब subs हुई। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स investers सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ IPO की एक लॉट में 6000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स investers को कंपनी के आईपीओ IPO में 144000 रुपये का निवेश करना पड़ा।
कंपनी का बिजनेस
नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। कंपनी company हाई-इंड सॉफ्ट होम फैशन की मैन्युफैक्चरर है और दुनिया भर में इनका एक्सपोर्ट करती है। कंपनी company बेडशीट्स, पिलो कवर, टॉवेल, रग्स, शर्ट्स और दूसरे गारमेंट्स की व्यापक रेंज ऑफर करती है।