Author: Ravi Singh

  • परिषदीय शिक्षिकों की समस्याओं को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

    परिषदीय शिक्षिकों की समस्याओं को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

    परिषदीय शिक्षिकों की समस्याओं को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

    शामली, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की पदाधिकारी शिक्षिकाओं ने बीएसए को ज्ञापन देकर परिषदीय शिक्षिकाओं की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। बीएसए लता राठौर को दिए ज्ञापन में कहा कि खेडीकरमू विद्यालय की शिक्षिका शिखा लंबिन चयन वेतनमान एरियर का भुगतान किया जाये। 

    हाथी करोदा की शिक्षका राजेश चौधरी का 20 दिसंबर 2020 से 30 जून 2021 तक चयन वेतनमान एरियर दिलाया जाये। खेडीकरमू की सहायक अध्यापिका पूनम रानी के आकस्मिक अवकाश मानव संदा पोर्टल पर त्रुटिवश अनुपस्थिति दर्ज होने के कारण दो दिन के काटे गए वेतन का भुगतान कराया जाये। 

    बलवा के सहायक अध्यापक बिजेन्द्र सिंह का निलंबन अवधि का अवशेष भुगतान कराया जाये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रश्मि वर्मा, जिला महामंत्री रश्मि चौधरी, कुमुसलता, रेशमा, शाइस्ता, रेणुका शर्मा, पिंकी सिंह आदि मौजूद रहे।

     

  • Weather update : UP में फेंगल तूफान का असर: मौसम में बदलाव, बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना

    Weather update : UP में फेंगल तूफान का असर: मौसम में बदलाव, बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना

    Weather update : UP में फेंगल तूफान का असर: मौसम में बदलाव, बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना

    Weather update : बंगाल की खाड़ी में सक्रिय फेंगल तूफान के कारण देशभर में मौसम तेजी से बदलने वाला है। उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 30 नवंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड में इजाफा होगा।

    ग्रामीण इलाकों में ठंड बढ़ी, विजिबिलिटी हुई कम उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर अधिक महसूस किया जा रहा है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छा रहा है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जो ठंड बढ़ाने का काम करेगी।

    IMD Snowfall cold and rain alert

    कैसा रहेगा आज का मौसम?

    26 नवंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिनभर मौसम साफ रहेगा। हालांकि, सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे का असर देखा सकता है। 27 नवंबर को रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, 28 से 30 नवंबर के बीच भी दिन के समय मौसम साफ रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना बनी हुई है।

    फेंगल तूफान का प्रभाव

    बंगाल की खाड़ी में आए फेंगल तूफान के कारण दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। इसका असर उत्तर भारत के राज्यों, विशेषकर उत्तर प्रदेश, पर भी पड़ेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में 30 नवंबर तक बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

    तापमान में गिरावट का दौर जारी

    प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ के करीब पहुंच गया है। अयोध्या, नजीबाबाद और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 11°C दर्ज किया गया, जबकि फतेहपुर और मेरठ में अधिकतम तापमान 24.6°C रहा। लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 25°C दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा।

  • ‘तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें…’, महिला शिक्षकों से अश्लील बातें करने वाले प्रधानाध्यापक पर ग‍िरी गाज

    ‘तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें…’, महिला शिक्षकों से अश्लील बातें करने वाले प्रधानाध्यापक पर ग‍िरी गाज

    ‘तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें…’, महिला शिक्षकों से अश्लील बातें करने वाले प्रधानाध्यापक पर ग‍िरी गाज

    गोंडा। मनकापुर के प्राइमरी स्कूल school में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster को महिला शिक्षकों teacher से अश्लील बातें करना व अभद्रता करना महंगा पड़ गया। शासन के निर्देश पर आरोपित इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।मनकापुर के एक प्राइमरी स्कूल की महिला शिक्षकों teacher ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग शासन के साथ ही उप्र महिला आयोग से की थी। शिक्षकों teacher का कहना है कि रात में फोन पर बात करने का दबाव बनाते हैं। कहना न मानने पर डराते-धमकाते हैं।

    ‘तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें खुश रखूंगा…’

    स्कूल school की महिला अध्यापक व शिक्षामित्र ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster कार्यालय में बुलाकर गलत इशारे करते हैं। अश्लील भाषा में बात करते हैं और छूने की कोशिश करने के साथ ही अश्लील बातें करते हैं। कहते हैं कि बच्चों को मत पढ़ाओ बल्कि, कार्यालय में आया करो। रात में फोन Phone पर बात करने के लिए दबाव बनाते हैं। तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें खुश रखूंगा और तुम्हारी उपस्थिति रजिस्टर Register में दर्ज कर दिया करुंगा।

    'तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें...', महिला शिक्षकों से अश्लील बातें करने वाले प्रधानाध्यापक पर ग‍िरी गाज

    बीएसए BSA ने क‍िया सस्‍पेंड, व‍िभागीय जांच के आदेश

    शिक्षकों teacher का कहना है कि प्रधानाध्यापक की गलत हरकतों की वजह से विद्यालय vidalaya में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं हैं। इज्जत और जान का खतरा बना रहता है। सहायक अध्यापिका व महिला शिक्षामित्र shikshamitra ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई न किए जाने पर विद्यालय vidalaya आना बंद करने की चेतावनी दी थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपित इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

  • रात में विवाहिता से मिलने पहुंचे शिक्षक को परिजनों ने पकड़ा,पढ़िए पूरा मामला

    रात में विवाहिता से मिलने पहुंचे शिक्षक को परिजनों ने पकड़ा,पढ़िए पूरा मामला

    रात में विवाहिता से मिलने पहुंचे शिक्षक को परिजनों ने पकड़ा,पढ़िए पूरा मामला

    पीलीभीत। बरखेड़ा कस्बे में रात के समय प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्राथमिक विद्यालय vidalaya के शिक्षक को विवाहिता के परिजनों ने पकड़ लिया।विवाहिता की जेठानी ने फोन Phone कर डायल 112 पुलिस Police बुला ली। मारपीट कर शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया।

    आरोप है कि पुलिस Police ने शिक्षक teacher को बिना कार्रवाई के थाने से छोड़ दिया।
    बरखेड़ा क्षेत्र के ही एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक मंगलवार की रात करीब 11 बजे कस्बे के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता से मिलने पहुंच गया। विवाहिता की जेठानी ने डायल 112 पर फोन कर शिकायत की। सूचना information पर पहुंची पुलिस Police और परिजनों ने शिक्षक को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।

    Screenshot 2024 11 28 165251

    बताया जा रहा है कि परिजनों ने शिक्षक की पिटाई की। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी शिक्षक teacher को थाने लाई और फिर बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया। मामला कस्बे में चर्चा का विषय बना है।

    थाना प्रभारी मुकेश शुक्ला ने बताया कि कोई शिकायती पत्र न मिलने के चलते अध्यापक teacher को छोड़ दिया गया है।महिला के पति या अन्य परिजनों ने कोई कार्रवाई न करने की बात कही है। खंड शिक्षा अधिकारी BEO बरखेड़ा अजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सूचना उच्च अधिकारियों को भेजी है। उनके निर्देश पर ही शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।

  • जल्द अनुदेशकों की समस्याएं होंगी हल! स्मृति मिश्रा ने स्थानांतरण को लेकर बताई यह बड़ी बात

    जल्द अनुदेशकों की समस्याएं होंगी हल! स्मृति मिश्रा ने स्थानांतरण को लेकर बताई यह बड़ी बात

    जल्द अनुदेशकों की समस्याएं होंगी हल! स्मृति मिश्रा ने स्थानांतरण को लेकर बताई यह बड़ी बात

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇

  • अल्प मानदेय के कारण मंशा देवी ने शिक्षामित्र पद से दिया इस्तीफा, देखें सम्बंधित लैटर

    अल्प मानदेय के कारण मंशा देवी ने शिक्षामित्र पद से दिया इस्तीफा, देखें सम्बंधित लैटर

    अल्प मानदेय के कारण मंशा देवी ने शिक्षामित्र पद से दिया इस्तीफा, देखें सम्बंधित लैटर

    photo 6213092101642633882 y

  • UP Police Transfer Update: यूपी में तबादलों का सिलसिला जारी, 16 पीपीएस-11 इंस्पेक्टर व नौ दारोगा का ट्रांसफर किया

    UP Police Transfer Update: यूपी में तबादलों का सिलसिला जारी, 16 पीपीएस-11 इंस्पेक्टर व नौ दारोगा का ट्रांसफर किया

    UP Police Transfer Update: यूपी में तबादलों का सिलसिला जारी, 16 पीपीएस-11 इंस्पेक्टर व नौ दारोगा का ट्रांसफर

    अमरोहा पुलिस में बड़ा फेरबदल एसपी के आदेश पर बड़ा फेरबदल किया गया है। 11 निरीक्षकों और 9 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पांच थाना प्रभारियों और नौ चौकी प्रभारियों के तबादले। एसपी वाचक सत्येंद्र सरोहा को पहली बार थानाध्यक्ष बनाया गया उन्हें देहात थाने की कमान सौंपी गई। जानिए और किन पुलिस अधिकारियों के बदले कार्यक्षेत्र।

    28 11 2024 transfer 23838505

    मंगलवार रात पुलिस अधीक्षक ने जिले में 11 निरीक्षक व नौ दारोगा के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिसमें पांच थाना प्रभारीय व नौ चौकी प्रभारी शामिल हैं। एसपी वाचक पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र सरोहा को पहली बार थानाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें देहात थाने की कमान सौंपी गई है।

    गजरौला प्रभारी निरीक्षक सुधीर का तबादला गैरजनपद होने के कारण उनके स्थान पर एसओजी प्रभारी रणवीर सिंह को गजरौला थानाध्यक्ष बनाया गया है। मानव अधिकार सेल प्रभारी प्रवीण कुमार को बछरायूं थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि बछरायूं के एसओ विकास कुमार को एसओजी का प्रभारी बनाया है। अमरोहा देहात अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा को सैदनगली थाना प्रभारी बनाया है।

    अशोक कुमार वर्मा को मिली प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ की कमान

    आदमपुर थानाध्यक्ष शोकेंद्रपाल सिंह को भी गैर जनपद तबादला होने के चलते हटाया गया है। उनके स्थान पर गजरौला चौकी प्रभारी सुक्रमपाल राणा को आदमपुर का एसओ बनाया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया है।

    अमरोहा देहात थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी को सोशल मीडिया सेल प्रभारी बनाया है। वहीं सैदनगली प्रभारी रमेश चंद्र सहरावत को एएचटीयू थाना प्रभारी बनाया है। इसके अलावा एसएसआइ रहरा आदेश पंचाल को थाना नौगावां सादात, नीजर कुमार को पपसरा चौकी प्रभारी से एसएसआइ सैदनगली, नगर की मुरादाबादी गेट चौकी प्रभारी अनूप कुमार तोमर को कुमराला चौकी प्रभारी बनाया है।

    16 पीपीएस अधिकारियों का तबादला

    पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 16 पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। इनमें से छह ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें निरीक्षक से पदोन्नति के बाद पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है। इनमें से एक तबदला निरस्त भी कर दिया गया है।

    पुलिस ने छात्राओं को दी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी

    लिस ने स्कूलों में विशेष अभियान चलाकर छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।अजीमनगर थाना क्षेत्र के खंडिया गांव में गुरुवार को महिला कांस्टेबल रश्मि एवं हेड कांस्टेबल सरिता ने छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया।

    इस दौरान वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, मुख्यमंत्री उभय योजना के बारे में समझाया। इसके अलावा महिला सुरक्षा को पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई।

  • अब बिना आधार नंबर के नहीं बन सकेगा रामलला का दर्शन पास

    अब बिना आधार नंबर के नहीं बन सकेगा रामलला का दर्शन पास

    1001331594

  • एक से ज्यादा खातों से ब्याज लेने पर फंसे 1478 करदाता

    एक से ज्यादा खातों से ब्याज लेने पर फंसे 1478 करदाता

    एक से ज्यादा खातों से ब्याज लेने पर फंसे 1478 करदाता

    कानपुर : अगर एक से अधिक बैंक खाते हैं, और उससे व्याज भी उठाया है तो अलर्ट हो जाएं। आयकर विभाग की नजर आप पर भी हो सकती है। रिटर्न में सिर्फ एक खाते से आमदनी का – जिक्र करने का खेल करने वाले यूपी, – उत्तराखंड के 1478 करदाता फंसे हैं। टैक्स चोरी के इरादे से अपनाई चालकी

    1001272742

    का खुलासा विभाग ने वार्षिक सूचना व टैक्स पेयर सिस्टम से किया है। सूत्रों के अनुसार, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा से लेकर देहरादून तक आयकर विभाग ने ऐसे करदाताओं की सूची बनाई है, जिनके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं। इन खातों से सालाना ब्याज भी कमाया। विभाग को दाखिल रिटर्न में सिर्फ एक बैंक खाते से आमदनी का जिक्र किया है।

    दबाई रकम को आमदनी से जोड़कर लगा रहे करः आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के इरादे से करदाताओं के इस खेल का खुलासा वार्षिक सूचना व टैक्स पेयर सिस्टम से किया है। अब इन करदाताओं की ओर से दबाई रकम को को सीधे आमदनी से जोड़कर टैक्स लगाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, अभी आगे और ऐसे करदाताओं की संख्या में इजाफा हो सकता है।

    म्युचुअल फंड, शेयर से हुई कमाई को भी छिपाने का खुला राज : सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की छानबीन में ऐसे भी करदाता बड़ी संख्या में मिले हैं, जिन्होंने टैक्स चोरी के लिए दूसरे तरीकों से हुई आमदनी को छिपाया। एफडी, म्युचुअल फंड और शेयर से हुई कमाई को छिपाने के मामले सामने आए हैं। इनसे भी आमदनी पर टैक्स लगाने की तैयारी है।