Author: Ravi Singh

  • BSA ने 03 बजे किया निरीक्षण, 11 शिक्षक-अनुदेशक अनुपस्थित, कटा वेतन

    BSA ने 03 बजे किया निरीक्षण, 11 शिक्षक-अनुदेशक अनुपस्थित, कटा वेतन

    BSA ने 03 बजे किया निरीक्षण, 11 शिक्षक-अनुदेशक अनुपस्थित, कटा वेतन

    ज्ञानपुर। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण में बृहस्पतिवार को आठ शिक्षक और तीन अनुदेशक विद्यालय में अनुपस्थित मिले। सभी का वेतन और मानदेय काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया।

    ये भी पढ़ें – 16 PCS अफसर इधर से उधर, 17 और पीपीएस अफसरों को नई तैनाती

    ये भी पढ़ें – अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में शिक्षक की चप्पलों से पिटाई

    ये भी पढ़ें – आज इन इलाकों में घने कोहरे की है चेतावनी
    बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह और डीसी मोहित मौर्य ने कंपोजिट विद्यालय सुरियावां का दोपहर तीन बजे निरीक्षण किया। यहां हेडमास्टर शोभा सिंह को छोड़कर शिक्षक बबिता उपाध्याय, कोमल गुप्ता, विद्यासागर यादव, दीनानाथ मौर्य, रीता सिंह, माला गुप्ता, लीना सिंह, अनुदेशक भाग्य श्री और रीता देवी अनुपस्थित मिले। खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव के निरीक्षण में ऊंज प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका नीलम सिंह और बीईओ रमाकांत सिंह सिंगरौल ने चकौड़ा विद्यालय का जायजा लिया। जहां पर अनुदेशक प्रभात कुमार पांडेय गैर हाजिर मिले। दोनों का वेतन और मानदेय काटकर स्पष्टीकरण मांगा गया।

  • राजस्व परिषद द्वारा सभी जिलों से category wise लेखपाल भर्ती 2022 मे रिक्त पदों का व्योरा माँगा गया

    राजस्व परिषद द्वारा सभी जिलों से category wise लेखपाल भर्ती 2022 मे रिक्त पदों का व्योरा माँगा गया

    राजस्व परिषद द्वारा सभी जिलों से category wise लेखपाल भर्ती 2022 मे रिक्त पदों का व्योरा माँगा गया

    👉राजस्व परिषद द्वारा सभी जिलों से category wise लेखपाल भर्ती 2022 मे रिक्त पदों का व्योरा माँगा गया

    👉जल्द ही आयोग को शासनादेश के साथ राजस्व परिषद द्वारा अनुपूरक परिणाम के लिए पत्र भेजा जायेगा

    WhatsApp Image 2024 11 29 at 5.23.52 AM

  • UP News : अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में शिक्षक की चप्पलों से पिटाई

    UP News : अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में शिक्षक की चप्पलों से पिटाई

    UP News : अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में शिक्षक की चप्पलों से पिटाई

    हमीरपुर, सरीला क्षेत्र के एक राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक को छात्राओं को मोबाइल में अश्लील मैसेज भेजना व स्कूल में घूरना भारी पड़ गया। छात्राओं व उनके परिजनों ने शिक्षक को पकड़कर विद्यालय में लात-घूसों व चप्पलों से जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने एससी-एसटी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू की है।

    जरिया थानाक्षेत्र के एक गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में कौशांबी निवासी अध्यापक मुकेश चौरसिया की तैनाती है। शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर छेड़खानी करने का आरोप है। कक्षा नौ की छात्रा ने शिकायत अपने परिजनों से की। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे परिजन करीब आठ से 10 ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे।

    UP News : अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में शिक्षक की चप्पलों से पिटाई
    UP News : अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में शिक्षक की चप्पलों से पिटाई

    दो छात्राओं व परिजनों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर उसकी लात, घूसों व चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित दो छात्राओं ने बताया कि उक्त शिक्षक उनके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर उनसे अश्लील फोटो भेजने को कहता है। स्कूल में सारा दिन घूरता रहता है। सूचना पर आए उपनिरीक्षक रमाकांत शुक्ल आरोपी शिक्षक को पकड़कर थाने ले गए। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। थाना प्रभारी मयंक सिंह चंदेल ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ आईटी एक्ट व एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर जांच की जा रही है।

    शिक्षक बोला पत्नी के पास था मोबाइल

    वहीं आरोपी शिक्षक का कहना है कि वह वर्ष 2021 से राजकीय हाईस्कूल बौखर में तैनात है। कस्बे में पत्नी के साथ किराये के कमरे में रहता है। पिछले रविवार को वह पत्नी के साथ एक शादी समारोह में गया था। तभी रात करीब 1:30 बजे उसके मोबाइल में प्यार मोहब्बत भरे छह-सात मैसेज इंस्टाग्राम पर छात्रा द्वारा भेजे गए। उसका मोबाइल उसकी पत्नी के पास था। सोमवार को पत्नी से कोई बातचीत हुई हो या उनके द्वारा कोई मैसेज भेजा गया हो उसे जानकारी नहीं है।

    कमेटी गठित होगी मामले की जानकारी हुई है। टीम गठित कर जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट आख्या उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।- महेश गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक

  • 16 PCS अफसर इधर से उधर, 17 और पीपीएस अफसरों को नई तैनाती

    16 PCS अफसर इधर से उधर, 17 और पीपीएस अफसरों को नई तैनाती

    16 PCS अफसर इधर से उधर, 17 और पीपीएस अफसरों को नई तैनाती

    लखनऊ, । राज्य सरकार ने गुरुवार की देर रात 16 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। राजेश कुमार चतुर्थ विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी गौतमबुद्धनगर से एडीएम (भूमि अध्यप्ति) गौतमबुद्धनगर व अमित कुमार राठौर तृतीय एडीएम न्यायिक कानपुर देहात से मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बनाए गए हैं।

    कीर्ति प्रकाश भारती उपनिदेशक सूडा लखनऊ से मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती, ज्योति गौतम उपनिदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ से एडीएम (नागरिक आपूर्ति) लखनऊ बनाई गई है।मदन मोहन वर्मा एसडीएम महाराजगंज से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति बांदा, प्रेमचंद मौर्य एसडीएम आजमगढ़ से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति जालौन बनाए गए हैं।

    योगेंद्र कुमार एसडीएम मैनपुरी से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति झांसी, मोहनलाल गुप्ता एसडीएम अंबेडकरनगर से एडीएम नमामिगंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति फिरोजाबाद बनाए गए हैं।शिवौतार सिंह एसडीम अयोध्या से विशेष कार्यकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर, मृत्युंजय नारायण मिश्रा एसडीएम महोबा से सहायक नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी, सुनील कुमार एसडीएम एवं विशेष कार्य अधिकारी राजस्व परिषद से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए हैं। अशोक चौधरी एसडीएम ललितपुर से एसडीएम प्रयागराज, राघवेंद्र सिंह एसडीएम बांदा से एसडीएम प्रयागराज, ठाकुर प्रसाद एसडीम सुलतानपुर से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए हैं।

    amaam 1582105501

    17 और पीपीएस अफसरों को नई तैनाती

    लखनऊ। प्रदेश सरकार ने नौ पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसके साथ हाल ही में इंस्पेक्टर से प्रोन्नत होकर बने नौ डिप्टी एसपी को भी तैनाती दे दी गई है। इस फेरबदल में एसीपी हजरतगंज अरविन्द वर्मा को चित्रकूट, हीवेन्द्र कृष्ण को आजमगढ़ से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, मो. फाजिल सिद्दकी को मुरादाबाद एसीओ सेक्टर से वाराणसी 34 वीं वाहिनी पीएसी, अजय कुमार त्रिवेदी को कानपुर नगर से मुरादाबाद एसीओ सेक्टर, प्रयागराज के एसीपी राजीव कुमार यादव को सोनभद्र पीएसी, विकास पाण्डेय को सीओ रेलवे से एसीपी लखनऊ, गर्वित सिंह को सिद्धार्थनगर से अलीगढ़ और शुभेन्दु सिंह को अलीगढ़ से सिद्धार्थनगर डिप्टी एसपी पद पर भेजा गया है।

    वहीं इंस्पेक्टर से प्रोन्नत हुए डिप्टी एसपी अफसरों में अजय कुमार सिंह को शाहजहांपुर, सतीश कुमार रावत को एसएसएफ छठी वाहिनी अयोध्या का सेनानायक,द्रविण कुमार सिंह को एसीपी आगरा, निशांक शर्मा को श्रावस्ती एयरपोर्ट से पीएसी 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा, अरुण कुमार राव-द्वितीय को श्रावस्ती एयरपोर्ट का मुख्य सुरक्षा अधिकारी, एएनटीएफ के सीओ प्रभात कुमार तिवारी को फतेहपुर,संगम कुमार को रामपुर से एटीसी सीतापुर बनाया गया है।

  • आंगनबाड़ी में 38.9 प्रतिशत बच्चे बौने पाए गए: केंद्र

    आंगनबाड़ी में 38.9 प्रतिशत बच्चे बौने पाए गए: केंद्र

    आंगनबाड़ी में 38.9 प्रतिशत बच्चे बौने पाए गए: केंद्र

    नई दिल्ली। सरकार ने राज्यसभा को बताया कि भारत भर में आंगनबाड़ी में नामांकित पांच साल से कम आयु के एक तिहाई से अधिक बच्चे बौने पाए गए हैं। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने उच्च सदन को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पांच साल तक की आयु के 7.54 करोड़ बच्चे आंगनबाड़ी में नामांकित हैं और पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत हैं।

  • Weather update : आज इन इलाकों में घने कोहरे की है चेतावनी

    Weather update : आज इन इलाकों में घने कोहरे की है चेतावनी

    Weather update : आज इन इलाकों में घने कोहरे की है चेतावनी

    तराई इलाकों में कोहरे का असर श्रावस्ती में दृश्यता हुई शून्य

    लखनऊ। प्रदेश के तराई इलाकों में बृहस्पतिवार को भी कोहरे का व्यापक असर दिखा। श्रावस्ती में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची।

    जबकि कुशीनगर में दृश्यता 50 मीटर और मुरादाबाद में 100 मीटर तक सिमट कर रह गई। उधर, पछुआ के असर से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सुबह व शाम हवा में ठंडक महसूस की जा रही है।

    बृहस्पतिवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान उरई में 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड रहा। वहीं, प्रयागराज में अधिकतम तापमान 29 और वाराणसी में 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुलंदशहर में 9, मेरठ में 9.2 और चुर्क में 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

    आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले कुछ दिन मौसम व तापमान में लगभग स्थिरता रहेगी। इसके बाद प्रदेश में पुरवाई चलेगी और इसके असर से प्रदेश भर में घना कोहरा देखने को मिलेगा। ब्यूरो

    आज इन इलाकों में घने कोहरे की है चेतावनी

    मौसम विभाग ने शुक्रवार को तराई इलाकों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर समेत देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है।

  • छह वर्षों में अब तक 44 शिक्षक बर्खास्त, छह की हुई गिरफ्तारी

    छह वर्षों में अब तक 44 शिक्षक बर्खास्त, छह की हुई गिरफ्तारी

    छह वर्षों में अब तक 44 शिक्षक बर्खास्त, छह की हुई गिरफ्तारी

    31 शिक्षक व प्रधान शिक्षकों पर हुई एफआईआर, 13 पर तैयारी

    श्रावस्ती। जिले में वर्ष 2010 के बाद से तैनात शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कराने के साथ उनकी जांच कराई जा रही है। इसमें एक के बाद एक खुलासे हुए। अब तक जिले में 44 शिक्षक व प्रधान शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं। इनमें से 31 पर एफआईआर कराई गई है जबकि 13 पर एफआईआर की तैयारी है। बर्खास्त शिक्षकों में से अब तक मात्र छह की ही गिरफ्तारी हुई है। शेष फरार हैं।

    बेसिक शिक्षा विभाग में वर्ष 2010 के बाद से तैनात हुए शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके साथ ही मानव संपदा पोर्टल पर उनका व उनकी संपत्ति का ब्योरा अपलोड किया जा रहा है। इसके साथ ही इन शिक्षकों की एसआईटी व यूपीएसटीएफ से जांच भी कराई जा रही है। इसके बाद एक के बाद एक खुलासे हुए। इसके बाद 2018 से अब तक 44 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया।

    इनमें 28 प्रधान शिक्षक, 16 सहायक शिक्षक शामिल हैं। इनमें से 31 पर एफआईआर कराई जा

    चुकी है जबकि 13 शिक्षकों व प्रधान शिक्षकों पर एफआईआर करने की तैयारी की जा रही है। बर्खास्त शिक्षकों में से प्रधान शिक्षक सोमनाथ, कन्हैया सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार व अजीत कुमार शुक्ला की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष शिक्षक व प्रधान शिक्षक फरार हैं।

    बर्खास्त शिक्षकों में से वर्ष 2018 में तैनात हुई इकौना की प्रीति शर्मा व 2016 में तैनात हुए हरिहरपुर रानी के विजय प्रकाश को एक भी रुपया वेतन नहीं मिला था जबकि शेष से वेतन की वसूली के लिए नोटिस जारी हो चुका है। फिलहाल अब तक किसी से एक भी रुपये की वसूली नहीं हो सकी है। इस बारे में बीएसए अजय कुमार गुप्ता बताते हैं कि पांच वर्तमान व आठ पूर्व शिक्षकों पर अभी एफआईआर नहीं हुई है। इसलिए इनसे वसूली का नोटिस अभी नहीं बना है। शेष को वसूली की नोटिस जारी हो चुका है।

  • नैट आज, 1.85 लाख छात्र छात्राएं होंगे शामिल

    नैट आज, 1.85 लाख छात्र छात्राएं होंगे शामिल

    नैट आज, 1.85 लाख छात्र छात्राएं होंगे शामिल

     बहराइच : जिले में निपुण असेसमेंट परीक्षा आज होगी। पहले दिन की परीक्षा में 1.85 लाख छात्र- छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए पर्यवेक्षक की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

    जिले में दो दिन नैट परीक्षा आयोजित होगी। शुक्रवार को पहले दिन की परीक्षा संपन्न होगी। जिले के करीब दो हजार से अधिक विद्यालयों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

    पहले दिन की परीक्षा में कक्षा एक, दो व तीन के एक लाख 85 हजार 342 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए कई टीमें भी गठित की गई है। इसके अलावा पर्यवेक्षक टीम भी निगरानी करेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का परख एप के माध्यम से टेस्ट लिया जाएगा। इससे जुड़ी सभी तैयारियां कर ली गई है।

  • 63 हजार निजी स्कूलों में छह लाख सीटों पर होंगे दाखिले, एक दिसंबर से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन में छह लाख सीटों पर होंगे दाखिले, एक दिसंबर से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन।

    63 हजार निजी स्कूलों में छह लाख सीटों पर होंगे दाखिले, एक दिसंबर से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन में छह लाख सीटों पर होंगे दाखिले, एक दिसंबर से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन।

    आरटीई : 63 हजार निजी स्कूलों में छह लाख सीटों पर होंगे दाखिले, एक दिसंबर से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन

    लखनऊ। प्रदेश में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार स्कूलों व सीटों की संख्या बढ़ी है। 2025-26 में 62871 हजार निजी स्कूलों की छह लाख सीटों पर प्रवेश होंगे।

    बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों का पुराना बकाया भुगतान होने के बाद इसमें निजी स्कूल भी रुचि ले रहे हैं। यही वजह है कि नए सत्र में आरटीई के लिए विभाग की ओर से 62871 स्कूल मैप किए जा चुके हैं। वहीं इसमें से 62829 स्कूलों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

    कक्षा एक में 391130 व प्री प्राइमरी में 211935 सीट पर प्रवेश लिए जाएंगे। पिछले साल लगभग 3.57 लाख आवेदन हुए थे। इस बार विभाग पांच गुना आवेदन करने का लक्ष्य लेकर काम कर रहा है।

    उप शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार आवेदन के लिए प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर शिक्षा विभाग के कार्यालयों में हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी। अगर किसी अभिभावक को आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो वह यहां आवेदन निशुल्क करवा सकेंगे।

    लखनऊ व आगरा में सर्वाधिक सीटें

    कक्षा एक में आगरा में सर्वाधिक 12608, जौनपुर में 12295, आजमगढ़ में 11795, बरेली में 10689, प्रयागराज में 9629, फिरोजाबाद में 9007, मुजफ्फरनगर में 9096, गाजीपुर में 8652, गोंडा में 8279 सीटें हैं। वहीं प्री प्राइमरी में लखनऊ में सर्वाधिक 23889, गोरखपुर में 9853, गाजियाबाद में 8333, वाराणसी में 8259, गौतमबुद्ध नगर में 8176, कानपुर नगर में 7429 सीटें हैं।

  • करदाता ध्यान दें: जिन लोगों का सैलरी के साथ शेयर मार्केट में भी पैसा लगा है ऐसे करदाता ध्यान दें

    करदाता ध्यान दें: जिन लोगों का सैलरी के साथ शेयर मार्केट में भी पैसा लगा है ऐसे करदाता ध्यान दें

    करदाता ध्यान दें: जिन लोगों का सैलरी के साथ शेयर मार्केट में भी पैसा लगा है ऐसे करदाता ध्यान दें

     करदाता ध्यान दें:जिन लोगों का सैलरी के साथ शेयर मार्केट का शार्ट टर्म कैपिटल गेन को न्यू टैक्स स्लैब में दिखाया गया तो टैक्स डिपार्टमेंट ने उनको शेयर मार्केट की इनकम पर 87A की छूट नहीं दी जिसके खिलाफ एक CA ने CIT अपील की थी जिसको CIT ने ALLOW कर दिया है लेकिन ये कोई जनरल आर्डर नहीं है बाकी लोगों को भी इसी आधार पर CIT अपील करनी होगी।

    WhatsApp Image 2024 11 28 at 6.19.00 PM WhatsApp Image 2024 11 28 at 6.19.07 PM