UP News : अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में शिक्षक की चप्पलों से पिटाई

Picsart 24 11 29 07 04 57 433

UP News : अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में शिक्षक की चप्पलों से पिटाई

हमीरपुर, सरीला क्षेत्र के एक राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक को छात्राओं को मोबाइल में अश्लील मैसेज भेजना व स्कूल में घूरना भारी पड़ गया। छात्राओं व उनके परिजनों ने शिक्षक को पकड़कर विद्यालय में लात-घूसों व चप्पलों से जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने एससी-एसटी व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू की है।

जरिया थानाक्षेत्र के एक गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में कौशांबी निवासी अध्यापक मुकेश चौरसिया की तैनाती है। शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर छेड़खानी करने का आरोप है। कक्षा नौ की छात्रा ने शिकायत अपने परिजनों से की। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे परिजन करीब आठ से 10 ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे।

UP News : अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में शिक्षक की चप्पलों से पिटाई
UP News : अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में शिक्षक की चप्पलों से पिटाई

दो छात्राओं व परिजनों ने आरोपी शिक्षक को पकड़कर उसकी लात, घूसों व चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित दो छात्राओं ने बताया कि उक्त शिक्षक उनके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर उनसे अश्लील फोटो भेजने को कहता है। स्कूल में सारा दिन घूरता रहता है। सूचना पर आए उपनिरीक्षक रमाकांत शुक्ल आरोपी शिक्षक को पकड़कर थाने ले गए। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। थाना प्रभारी मयंक सिंह चंदेल ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ आईटी एक्ट व एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर जांच की जा रही है।

शिक्षक बोला पत्नी के पास था मोबाइल

वहीं आरोपी शिक्षक का कहना है कि वह वर्ष 2021 से राजकीय हाईस्कूल बौखर में तैनात है। कस्बे में पत्नी के साथ किराये के कमरे में रहता है। पिछले रविवार को वह पत्नी के साथ एक शादी समारोह में गया था। तभी रात करीब 1:30 बजे उसके मोबाइल में प्यार मोहब्बत भरे छह-सात मैसेज इंस्टाग्राम पर छात्रा द्वारा भेजे गए। उसका मोबाइल उसकी पत्नी के पास था। सोमवार को पत्नी से कोई बातचीत हुई हो या उनके द्वारा कोई मैसेज भेजा गया हो उसे जानकारी नहीं है।

कमेटी गठित होगी मामले की जानकारी हुई है। टीम गठित कर जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट आख्या उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।- महेश गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *