समस्त प्रoअo तथा कक्षा 1,2,3 पढ़ाने वाले शिक्षक ,कृपया ध्यान दें

समस्त प्रoअo तथा कक्षा 1,2,3 पढ़ाने वाले शिक्षक ,कृपया ध्यान दें

महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ0 प्र0 महोदय के निर्देशानुसार covid के कारण उत्पन्न *लर्निंग गैप को समाप्त* करने और *निपुण भारत लक्ष्य की संप्राप्ति* के उद्देश्य से दि० *1.8.2022* से कक्षा 1 2,3 मे *नवीन आधार शिला संदर्शिकाओं (T.G.)* मे उल्लिखित शिक्षण योजनाओं के अनुसार भाषा गणित का शिक्षण किया जायेगा। इन संदर्शिकाओं मे भाषा और गणित की कक्षा 1,2,3 के लिए *22 सप्ताह* की कार्य योजनाएं दी गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तत्क्रम में, *9th सप्ताह* की शिक्षण योजनाएं p.d.f. के रूप में प्रेषित की जा रही है।

 

*भाषा/ गणित की शिक्षण योजना* निम्नवत रहेगी

*भाषा शिक्षण*

वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार भाषा शिक्षण का *नवां सप्ताह* सावधिक आकलन के लिए निर्धारित है। इस सप्ताह पहले 2 दिन तीनों कालांशो में *डिकोडिंग से संबंधित आकलन* किया जाएगा। जिसके लिए वर्क बुक में पेज निर्धारित/ PDF में संलग्न है। वर्क बुक उपलब्ध ना होने की दशा में उक्त पेज का प्रतिरूप ब्लैक बोर्ड पर बनाकर बच्चों से उत्तर प्राप्त करना है। *तीसरे दिन* प्रथम कालांश में मौखिक भाषा का आकलन होगा तथा दूसरे और तीसरे कालांश में डिकोडिंग आकलन के आधार पर बच्चों का समूहीकरण किया जाएगा अर्थात 50% से कम अंक पाने वाले बच्चों के लिए ग्रुप 01 तथा 50% से अधिक अंक पाने वालों का ग्रुप 02 होगा। इस प्रकार से *चौथे दिन से (max)* आवश्यकतनुसार प्रथम कालांश में मौखिक भाषा विकास शिक्षण तथा दूसरे+ तीसरे कालांश में ग्रुप 01 के बच्चों का रिमिडी अल तथा ग्रुप 02 के बच्चों का रिवीजन व अभ्यास कार्य कराया जाएगा। सावधिक आकलन का *अभिलेखीकरण भी किया जायेगा* जिसका प्रारूप संलग्न है।

*गणित शिक्षण* के लिए (पूर्ववत) प्रतिदिन (कक्षा 1,2,3) में 3 कालांश निर्धारित किए गये है। जिसमे *प्रथम कालांश* अवधारणात्मक प्रकरण *द्वितीय कालांश* अभ्यास पत्रको / वर्कबुक पर कार्य *तृतीय कालांश*-अभ्यास गतिविधियाँ, पर कार्य किया जाएगा प्रत्येक सप्ताह शुरू के 4 दिन अनुदेशातमक/LO based कार्य 5th दिन समेकन v आकलन 6th दिन पुनरावृत्ति/उपचारात्मक शिक्षण किया जायेगा। शुरू के 4 दिनों में से 3 दिन का कन्टेंट P-D.F मे उपलब्ध है। 3 कालांशों का कंटेंट स्वयं शिक्षक को तय करना होगा।

यहाँ पर सप्ताह का आशय 6 कार्यदिवसो से है।(सोम…..शनि से नही) 9th सप्ताह 6+6+6+6+6+6+6+6 = *48 दिन संदर्शिका आधारित शिक्षण पूर्ण* होने पर शुरू होगा। अर्थात शुरू करने की तिथि सबकी अलग हो सकती है परंतु निश्चित होगी। डायरी भरते हुए शिक्षण करे, भ्रम की स्थिति नही रहेगी।

*हम बनायेगे निपुण प्रदेश*

*धन्यवाद*,

 

समस्त शिक्षकगण विशेष रूप से ध्यान दीजिए- : नौवां सप्ताह की शिक्षक संदर्शिकाओं और कार्यपुस्तिकाओं के लिए कृपया लिंक पर क्लिक download करे

👇👇

Download

Leave a Comment

WhatsApp Group Join