Aadhaar Registered Mobile Number: आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर भूल गए हैं? 2 मिनट में ऐसे जानिए

By Ravi Singh

Published on:

Aadhar card:आधार कार्ड खो गया तो न करें चिंता, घर बैठे बनवा सकते हैं, बस जानिए प्रोसेस

Aadhaar Registered Mobile Number: आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर भूल गए हैं? 2 मिनट में ऐसे जानिए

भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) अब एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र (Proof of Identity) बन चुका है, जो लगभग हर जगह एक वैध आईडी (Id Proof) के रूप में माना जाता है.आधार कार्ड Aadhar card में लिंक किया गया मोबाइल नंबर (Aadhaar Linked Mobile Number) भी अपडेट्स प्राप्त करने में मदद करता है. कई बार ऐसा होता है

Aadhaar Registered Mobile Number

कि लोग अलग-अलग मोबाइल नंबर mobile number का इस्तेमाल करने की वजह से भूल जाते हैं कि कौन सा मोबाइल mobile नंबर आधार से लिंक link है. एक आसान तरीका अपना कर इस समस्या का हल निकाला जा सकता है. आप घर बैठे आसानी से आधार से लिंक link मोबाइल नंबर number का पता लगा सकते हैं

Aadhaar Registered Mobile Number: ऑनलाइन पता लगाएं

आधार कार्ड Aadhar card में लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाने के लिए आप यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट website का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर My Aadhaar सेक्शन में Aadhaar Services के नीचे Verify Email / Mobile Number पर ना है. इसके बाद, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा captcha भरकर सब्मिट submit कर देना है

अब आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दिखाई देगा. अगर नंबर पहले से वेरिफाईड verify है, तो आपको ऐसा संदेश मिलेगा कि आपने जो मोबाइल नंबर डाला है वह यूआईडीएआई के रिकॉर्ड्स record में पहले से वेरिफाईड verify है. और अगर नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो यह संदेश मिलेगा कि आपने जो मोबाइल नंबर mobile number डाला है वह यूआईडीएआई के रिकॉर्ड्स से मल नहीं खाता है. ऐसे में आप अलग-अलग नंबर चेक कर सकते हैं.

UIDAI की साइट से ऐसे वेरिफाई करें मोबाइलनंबर

UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है

Aadhaar Services सेक्शन में Verify Email/Mobile Number को सेलेक्ट करना है
यहां मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस वेरिफाई करने के ऑप्शन होंगे और डिफॉल्ट रूप से मोबाइल नंबर वेरिफाई करने का ऑप्शन रहेगा
यहां आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है
कैप्चा कोड डालने के बाद Send OTP पर टैप करना है
अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से वेरिफाइड है तो एक पॉपअप खुलकर आयेगा
अगर नहीं, तो यह बताएगा कि आपका मोबाइल नंबर रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है

ये भी पढ़ें 👉  बडी खबर: अल्प मानदेय के चलते दीपक कुमार ने शिक्षामित्र पद से दिया इस्तीफा, देखे सम्बन्धित लैटर

ये भी पढ़ें 👉 परिषदीय विद्यालयों में 25 दिसंबर 2024 क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में रहेगा अवकाश, देखें सम्बंधित अवकाश तालिका

Leave a Comment